पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मिले चीनी विदेश मंत्री वांग यी, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात की और क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों और आपसी हित के मामलों पर चर्चा की.
वांग यी इस्लामाबाद में विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के छठे दौर में भाग लेने के लिए बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी मुलाकात की और क्षेत्रीय शांति, विकास और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने की चीन की प्रतिबद्धता दोहरायी.
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि चीन ने पाकिस्तान की संप्रभुता और विकास के लिए ‘दृढ़ समर्थन’ व्यक्त किया है, क्योंकि दोनों पक्ष अपनी ‘सदाबहार रणनीतिक साझेदारी’ को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं.
उसने कहा कि सेना प्रमुख मुनीर और चीनी विदेश मंत्री वांग के बीच चर्चा क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी कदमों और आपसी हित के मामलों पर केंद्रित रही. मुनीर ने निरंतर समर्थन के लिए चीन के प्रति आभार व्यक्त किया.
पिछले महीने मुनीर चीन गए थे, जहां उन्होंने उपराष्ट्रपति हान जेंग, वांग और शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी, लेकिन अपने पूर्ववर्ती जनरल कमर जावेद बाजवा की तरह राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात नहीं की थी.
गुरुवार को वांग और पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) 2.0, व्यापार और आर्थिक संबंध, बहुपक्षीय सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंधों समेत द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा के लिए रणनीतिक संवाद किया था.
वांग काबुल से इस्लामाबाद पहुंचे. काबुल में उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया. काबुल में तीनों पक्ष सीपीईसी के विस्तार समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने पर राजी हुए.
यह वांग की पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान की दूसरी यात्रा है. पिछले हफ्ते उन्होंने नयी दिल्ली की यात्रा की थी जहां उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की थी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ 24 वीं विशेष प्रतिनिधि सीमा वार्ता में हिस्सा लिया था.