बिजनेस

Mukesh Ambani Mother Kokilaben Health Update | Reliance Hospital | मुकेश अंबानी की मां…

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनेसमैन मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उन्हें शुक्रवार (22 अगस्त) सुबह एयरलिफ्ट करके मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने बताया कि 91 वर्षीय कोकिलाबेन को थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही थी। जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। भर्ती करने के तुरंत बाद ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया और कई जरूरी रिपोर्ट्स ली गईं। रिपोर्ट आने तक उन्हें लगातार निगरानी में रखा जा रहा है।

तबीयत को लेकर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया

हालांकि, अंबानी परिवार ने उनकी तबीयत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अंबानी परिवार का काफिला दक्षिण मुंबई स्थित रिलायंस अस्पताल पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

हालांकि, उनकी स्वास्थ्य समस्या के बारे में अभी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए स्थिति की गंभीरता को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां की तबीयत की खबर मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए थे। छोटे बेटे अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी एयरपोर्ट पर निराश और भावुक नजर आए। कोकिलाबेन पिछले कई सालों से अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ मुंबई के मशहूर घर एंटीलिया में रह रही हैं।

1955 में कोकिलाबेन की शादी धीरूभाई अंबानी से हुई थी

कोकिलाबेन देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन फैमिली की एक वरिष्ठ सदस्य हैं। उनके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.57 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 18,000 करोड़ रुपए है।

24 फरवरी 1934 को गुजरात के जामनगर में पैदा हुईं कोकिलाबेन का विवाह 1955 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी से हुआ था। उनके चार बच्चे हैं – मुकेश, अनिल, नीना और दीप्ति।

परिवार में अहम भूमिका निभाने वाले धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद, जब कारोबार के बंटवारे को लेकर परिवार में मतभेद हुए, तो कोकिलाबेन ने ही विवाद सुलझाया था।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button