ऑस्ट्रेलिया का ऐसा बुरा हाल कभी नहीं देखा होगा, दक्षिण अफ्रीका ने 4 दिन में दूसरी बार बुरी तरह…

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से रौंद डाला है. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप हुए, नतीजन पूरी टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गई. कंगारुओं को मैच 84 रनों के बड़े अंतर से हारना पड़ा. अफ्रीकी टीम की ओर से लुंगी एनगिडी ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट चटकाए.
इस मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मैथ्यू ब्रीत्जके ने 88 रनों की पारी खेली, वो दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने ODI करियर के पहले चारों मैचों में 50 से अधिक स्कोर बनाया हो. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों का योगदान दिया. बताते चलें कि यह पिछले 7 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका की छठी जीत है.
दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह रौंद डाला
ऑस्ट्रेलियाई टीम 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई तो उसने महज 38 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिश ने 67 रनों की साझेदारी कर जैसे-तैसे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. ग्रीन ने 35 और इंग्लिश ने 87 रनों की पारी खेली. कप्तान मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन, दोनों सीनियर खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए. लाबुशेन और ट्रेविस हेड तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे. मगर यहां से ऐसा विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी पांच विकेट महज 18 रनों के भीतर गंवा दिए.
कंगारुओं की चार दिन में दूसरी बड़ी हार
19 अगस्त को दोनों टीमों का पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 98 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 198 रनों पर सिमट गई थी. अब चार दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.
यह भी पढ़ें: