राज्य

2 bike thieves of Night Rider gang arrested in Dungarpur | डूंगरपुर में नाइट राइडर गैंग के 2…

दोवड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में नाइट राइडर गैंग के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।

दोवड़ा थाना पुलिस ने नाइट राइडर गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 बाइक भी जब्त की गई हैं। आरोपी मौज शौक के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

.

दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि हीरालाल पुत्र कनूलाल कटारा निवासी डोजा तलैया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की वह फलोज मे प्रकाश पुत्र पेमजी पटेल के किराए के मकान में रहता है। 8 अगस्त को बाइक किराए के घर के बाहर खड़ी कर रात के समय घर में सो गया था।

सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब हो गई थी। बाइक की कई जगह तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले में बाइक चोरों का पता लगाते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी राकेश (22) पुत्र गटू ननोमा मीणा निवासी मूंगाणा ओर गोविंद (20) पुत्र बंशीलाल कटारा निवासी मनपुर फला सुथारिया को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में भी आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 बाइक जब्त कर ली है। आरोपियों ने फलोज गांव में एक घर के बाहर, कृषि विज्ञान केंद्र ओर मनपुर से बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button