Police arrested the accused, the youth was taken to a secluded place and beaten up, money was…

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना पुलिस ने अगवा कर मारपीट और लाखों रुपये की जबरन वसूली करने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। इस मामले में पुलिस ने आ
.
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड की मदद से तुरंत जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने आरोपी रितिक (24 वर्ष), निवासी मानोता को गिरफ्तार कर लिया। रितिक पर सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट करने और जबरन रुपये वसूलने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये थी वारदात
घटना 4 अगस्त 2025 की रात करीब 8:15 बजे की है, जब पीड़ित सुरेन्द्र यादव अपनी स्कूटी से सूरजगढ़ से अपने गांव लोटिया लौट रहे थे। काकोड़ा मोड़ के पास एक सफेद रंग की कार में बैठे लोगों ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी से उतरे चार युवकों ने सुरेन्द्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने सुरेन्द्र को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इस दौरान एक आरोपी सुरेन्द्र की स्कूटी लेकर गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहा था।
गाड़ी में बैठे आरोपियों ने सुरेन्द्र से तीन लाख रुपये की मांग की और उनका मोबाइल छीन लिया। जब सुरेन्द्र ने मोबाइल का पिन बताने से इनकार किया, तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। डर के मारे पीड़ित ने पिन दे दिया, जिसके बाद आरोपियों ने उनके फोन से 64,000 रुपये एक पेट्रोल पंप के फोन पे अकाउंट में और 10,000 रुपये अपने मोबाइल वॉलेट में ट्रांसफर कर लिए।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और की वसूली
इतना ही नहीं, आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और सुरेन्द्र के मोबाइल से उनके सभी कॉन्टैक्ट नंबर निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने सुरेन्द्र को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर अगले दिन 60,000 रुपये और नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। जान से मारने की धमकी के डर से पीड़ित ने अगले दिन बताए गए 60,000 रुपये भी ट्रांसफर कर दिए।