मनोरंजन

20 साल के हुए आर माधवन के बेटे वेदांत, फैमिली संग हुआ सेलिब्रेशन, देखें तस्वीरें

आर. माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे ने 21 अगस्त को अपने बेटे वेदांत माधवन का 20वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर सरिता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वेदांत अपने माता-पिता और पालतू कुत्ते के साथ खुशहाल पल बिताते हुए नजर आए.

बेटे के जन्मदिन पर शेयर किया पोस्ट

सरिता बिरजे ने 21 अगस्त को अपने बेटे वेदांत माधवन की 20वां जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी 20वीं बर्थडे, मेरे प्यारे बेटे! आज तुम्हारी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत है, बीस साल की उम्र में कदम रखते हुए, जो सपनों, चुनौतियों और अनगिनत अवसरों से भरा है. मैं उस इंसान पर गर्व महसूस करती हूं, जो तुम बन चुके हो, और मैं इंतजार नहीं कर सकती कि तुम और कितनी अद्भुत चीजें हासिल करोगे. ढेर सारा प्यार.


सेलेब्स ने भी दी शुभकामनाएं

रोहित रॉय

इस पोस्ट के बाद, अभिनेता रोहित रॉय, डिया मिर्जा और अन्य ने वेदांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रोहित रॉय ने लिखा, “विश्वास नहीं होता कि वह 20 साल के हो गए हैं! जन्मदिन मुबारक हो, बच्चो, क्योंकि मेरे लिए तुम हमेशा वही रहोगे… हर दिन और हर दिन और चमको.” दिया मिर्जा ने भी वेदांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

राज कुंद्रा

राज कुंद्रा ने कमेंट किया  “माता-पिता को भी हैप्पी बर्थडे और वेदांत, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम्हारे सारे सपने पूरे हों.”

तैराकी में हैं उस्ताद

वेदांत ने तैराकी में अपना खूब मान कमाया है. वेदांत ने एक इंटरव्यू में कहा था, “पापा भलें ही अलग देश में हैं, लेकिन वह मेरी हर रेस को देखने के लिए देर रात तक जागते हैं. यह अद्भुत है कि भले ही वे शारीरिक रूप से यहां नहीं हैं,पर वो हमेशा मेरी देखभाल करते हैं. मेरी मां और पापा दोनों मेरी तैराकी देखने के लिए इतना प्रयास करते हैं.”

आने वाली कौन सी फिल्मों नजर आएंगे आर. माधवन

आर. माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने फातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन साझा की थी. आगे आने वाली फिल्मों में वह ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू के साथ नजर आएंगे, साथ ही ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ भी दिखाई देंगे.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button