Two women constables caught the accused of POCSO | पॉक्सो के आरोपी को दो महिला कांस्टेबल ने…

जयपुर के बिंदायका थाने की दो महिला कांस्टेबल ने पोक्सो एक्ट में फरार एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। वर्ष 2024 में दर्ज मारपीट और पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी फरार चल रहा था आरोपी के अन्य चार साथियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। सा
.
डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि अभियान सशक्त नारी जिम्मेदारी हमारी के तहत महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के सम्बन्ध मे थानों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को इन प्रकरणों में फरार बदमाशों को पकडने की कमान दी गई हैं। इसी क्रम में पुलिस थाना बिन्दायका का फरार बदमाश करण चौधरी उर्फ हैमराज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है
3 अगस्त 2024 को पीड़ित ने एक रिपोर्ट बिंदायका थाने में दी जिस में उस ने बताया कि उस के घर के बाहर बहार 8-9 जने आये उन मे से एक दिनेश ढाका, राहुल शर्मा, मदन माहुल्या, मुकेश शर्मा, करण चौधरी ओर 4-5 जने थे,जो एक बुलेट बाइक. एक स्पलेंडर बाइक में आये हुए थे। इन के हाथों में डंडे लाठी सरिया चाकू पाइप थे। पीड़ित ने जब घर के बाहर खडे होने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौच शुरू करना शुरू कर दिया। जिस के बाद आरोपी दीवार फांद कर घर में घुसे और पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान घर में पीड़ित की नाबालिग भतीजी थी आरोपियों ने उस से भी जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़ित की पत्नी ने बीच बचाव कर बदमाशों को भगाया। बदमाश जाते हुए देख लेने की धमकी देकर गए। थाना पुलिस में रिपोर्ट दी गई जिस के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिनेश जाट,राहुल शर्मा, कुनाल शर्मा, मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया।
वारदात में शामिल करण चौधरी उर्फ हैमराज चौधरी (29) पुत्र कैलाश चन्द जाट निवासी प्लाट नम्बर 34 करधनी एन्कलेव विस्तार गोकुलपुरा थाना करधनी जयपुर पश्चिम घटना के बाद से फरार चल रह था। जिसकी तलाश हेतु काफी प्रयास किये गये लेकिन अभियुक्त अपने मकान व रहने के सभी ठिकानों से गायब था। आरोपी भारत के कई राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था जिसकी कई राज्यों में तलाश की गयी, लेकिन वह पकडे जाने के डर से कई राज्यों में स्थान बदल बदल कर रह रहा था। जिसकी तलाश के लिए साईबर सेल से डिटेल प्राप्त की गयी तथा प्राप्त डिटेल का गहनता से अध्ययन किया गया। जिस के बाद महिला कांस्टेबल सरिता महिला व रिंकु के द्वारा दबिश दी गयी जिस पर करण चौधरी उर्फ हैमराज चौधरी को फगोडियावाला में स्थित जैन मन्दिर के पीछे एक विला के अन्दर से पकड़ा गया।