स्किन पर भी होता है फंगल इन्फेक्शन, जानिए इसे कम करने के आसान से उपाय

Home Remedies for Fungal Infection: हमारी त्वचा न केवल शरीर को ढकती है, बल्कि यह हमारी सेहत और सौंदर्य का भी आईना होती है. लेकिन जब त्वचा पर खुजली, लाल चकत्ते, जलन या बदबू जैसी समस्या होने लगे तो इसका कारण फंगल इन्फेक्शन हो सकता है. यह एक आम समस्या है, खासतौर पर बारिश या गर्मी के मौसम में, जब नमी और पसीना त्वचा पर बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने का मौका देते हैं. हालांकि कुछ उपायों के लिए जरिए आप इसे ठीक कर सकते हैं.
डॉ. आंचल के अनुसार, स्किन पर फंगल इन्फेक्शन के लक्षण शुरुआत में मामूली लगते हैं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके कुछ आम संकेत इस प्रकार हैं…
ये भी पढ़े- कमर से लंबी चोटी के लिए अपनाएं ये देसी फॉर्मूला, हर कोई पूछेगा लंबे बालों का राज
फंगल इन्फेक्शन के लक्षण
- त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते होना
- लगातार खुजली और जलन रहना
- स्किन का छिलना या सफेद पड़ना
- बदबूदार पसीना या त्वचा से गंध आना
फंगल इन्फेक्शन का मुख्य कारण
- ज्यादा पसीना आना और साफ-सफाई की कमी
- टाइट कपड़े पहनना
- शेयर की हुई तौलिया, कंघी या कपड़े इस्तेमाल करना
- डायबिटीज या कमजोर इम्यूनिटी
- लंबे समय तक गीले कपड़े पहनना
फंगल इन्फेक्शन कम करने के घरेलू उपाय
नीम के पत्ते
नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण होते हैं. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाने से खुजली और इन्फेक्शन कम होता है.
हल्दी
हल्दी प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है. हल्दी का लेप प्रभावित जगह पर लगाने से बैक्टीरिया और फंगस खत्म होते हैं और त्वचा जल्दी ठीक होती है.
नारियल तेल
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड्स फंगल इन्फेक्शन को रोकते हैं. इसे नियमित रूप से लगाने से त्वचा को आराम मिलता है.
दही
दही में गुड बैक्टीरिया होते हैं जो त्वचा पर फंगस को बढ़ने से रोकते हैं. दही को प्रभावित जगह पर लगाने से खुजली और जलन कम होती है.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा ठंडक देता है और इन्फेक्शन को शांत करता है. यह त्वचा को हील करने में भी मदद करता है.
फंगल इन्फेक्शन से बचाव के तरीके
- रोजाना स्नान करें और स्किन को साफ-सुथरा रखें
- हमेशा सूती और ढीले कपड़े पहनें
- पसीना आने के बाद तुरंत कपड़े बदलें
- अपनी तौलिया और कपड़े किसी के साथ शेयर न करें
- इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए संतुलित आहार लें
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.