GST में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ 2 Tax Slab, सस्ती होंगी रोज़मर्रा की चीजें, बीमा और Loan पर भी…

सरकार ने आम आदमी, किसानों, मिडल क्लास और MSMEs को राहत देने के लिए GST सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब तक के 4 टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब कर दिए गए हैं — 5% और 18%। रोज़ की जरूरत की चीजें और जरूरी सेवाएं 5% स्लैब में आएंगी, जबकि बाकी ज्यादातर चीजें 18% में। लग्ज़री कारों और गुटखा, शराब जैसे “sin goods” पर 40% टैक्स लगेगा खास बात यह है कि 12% टैक्स वाले 99% आइटम अब 5% में आ जाएंगे, और 28% टैक्स वाले 90% आइटम 18% में शिफ्ट होंगे, जिससे महंगाई में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, सरकार हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर GST हटाने पर भी विचार कर रही है — इससे आम जनता को सीधा फायदा होगा। यह नया GST स्ट्रक्चर सिस्टम को और सरल, पारदर्शी और विकासोन्मुखी बनाएगा। The government has made a big change in the GST system to provide relief to the common man, farmers, middle class and MSMEs. The 4 tax slabs (5%, 12%, 18%, 28%) till now have been reduced to only two slabs – 5% and 18%. Daily essential items and essential services will come under the 5% slab, while most of the other items will come under 18%. 40% tax will be levied on luxury cars and “sin goods” like gutkha, liquor. The special thing is that 99% of the items with 12% tax will now come under 5%, and 90% of the items with 28% tax will shift to 18%, which will provide a big relief in inflation. Apart from this, the government is also considering removing GST on health and life insurance – this will directly benefit the general public. This new GST structure will make the system more simple, transparent and development oriented.