Rajasthan Kota Ladpura Panchayat Samiti Pradhan Naeemuddin Guddu took over the post of Pradhan…

कोटा लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने 6 महीने बाद आज पदभार ग्रहण किया। गुड्डू को फरवरी के माह में प्रधान पद से हटा दिया था, इसके बाद वे न्यायालय में गए और न्यायालय के आदेश के बाद एक बार फिर से प्रधान पद संभाला। आज प्रधान पदभार के दौ
.
प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने बताया कि आज पदभार ग्रहण करने से पूर्व अदालत चौराहे पर मौजूद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था भारत देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कानून चलता है जिन लोगों ने मुझे सस्पेंड किया था उनके खिलाफ न्यायालय में गया और न्यायालय के आदेश के बाद फिर से सच्चाई की जीत हुई। उन्होंने बताया कि अब विकास कार्य को प्रगति मिलेगी और मेरे जाने के बाद जो घोटाले हुए थे उन्हें वापस उजागर किया जाएगा।
यह था पूरा मामला
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू की निलंबित किया था। वित्तीय अनियमितताओं की जांच अति. आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच) इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए थे।
जांच रिपोर्ट में पंचायत समिति लाडपुरा, जिला कोटा की अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण, गांवों की सड़क और नाली सफाई कार्य व सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सफाई कार्य की सेवाओं के लिए की गई निविदा में अनियमितताएं पाई गई है। इसके बाद लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को पद से हटा दिया गया था।