बिजनेस

प्राइवेट सेक्टर की दमदार गतिविधियों की बदौलत अगस्त में ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सर्विस सेक्टर…

India Private Sector Economy: भारत के प्राइवेट सेक्टर की गतिविधियां अगस्त में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. ऑर्डर्स में आई तेजी की वजह से एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स 65.2 तक पहुंच गया. वहीं सर्विस सेक्टर का पीएमआई 65.5 पर दर्ज किया गया है, जो दिसंबर 2005 से इस इंडेक्स की शुरुआत के बाद पहली बार इस स्तर पर पहुंचा है और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को भी पीछे छोड़ दिया है. जुलाई में कंपोजिट पीएमआई 61.1 था जबकि अगस्त 2024 में यह 60.7 दर्ज किया गया था.

सर्विस सेक्टर सबसे आगे

सर्विस सेक्टर की ग्रोथ टॉप पर रही. भारत की एचएसबीसी चीफ इकोनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा कि घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों ही स्तरों पर नए बिजनेस ऑर्डर्स की वजह से सर्विस सेक्टर का पीएमआई ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी मजबूत

वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी मजबूती देखी गई. अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई बढ़कर 59.8 हो गया, जो जुलाई में 59.1 था. यह जनवरी 2008 के बाद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का सबसे मजबूत प्रदर्शन है. प्रांजुल भंडारी का कहना है कि घरेलू मांग में तेजी की वजह से मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 60 के स्तर को छूने के करीब है.

हालांकि एक्सपोर्ट ऑर्डर्स में जुलाई की तुलना में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2014 के बाद से सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिली है. खासकर एशिया, वेस्ट एशिया, यूरोप और अमेरिका से ऑर्डर्स बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें: इन वजहों से क्रैश हुआ भारतीय शेयर बाजार, कुछ ही देर में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button