मोहम्मद रिजवान बच्चों वाली गेंद पर हुए आउट, बुरी तरह हुए ट्रोल; लोगों ने कहा- ‘क्रिकेट छोड़ के…

Mohammad Rizwan Viral Video: पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान एक के बाद नई मुसीबत में पड़ते जा रहे हैं. इसके चलते पाकिस्तानी क्रिकेटर को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. हाल ही एशिया कप 2025 के लिए अनाउंस हुए पाकिस्तानी स्क्वाड में भी मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया. वहीं बाबर आजम को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके बाद अब रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स उनके अजीबोगरीब क्रिकेटिंग शॉट को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘क्रिकेट छोड़कर मौलाना बन जा’. वहीं एक और यूजर ने कहा कि ‘एशिया कप से ड्रॉप करना सही फैसला है’.
धड़ाम से गिर पड़े मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की एशिया कप टीम से बाहर हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2025) में खेल रहा है. इस लीग के पहले ही मैच में मोहम्मद रिजवान 6 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर ही आउट हो गए. ये मुकाबला St Kitts and Nevis Patriots और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था. रिजवान तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करते आए थे और आते ही तीसरी गेंद पर स्वीप शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शॉट लगाते-लगाते वो अपना बैलेंस खो बैठे और धड़ाम से पिच पर गिर गए और गेंद सीधे जाकर मिडिल स्टंप पर लगी. इसी के साथ मोहम्मद रिजवान CPL के डेब्यू मैच में तीन रन ही बना सके.
मोहम्मद रिजवान का वायरल वीडियो
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के इस तरह आउट होने पर विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ी हंसने लगे. वहीं ड्रेसिंग रूम में भी ये शॉट देखकर खिलाड़ी हंसी पर काबू नहीं कर पाए. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘क्रिकेट छोड़कर मौलाना बन जा’.
Mohammad Rizwan bowled for 3(6) on his CPL debut with a strike rate of 50
– That’s why Rizwan got dropped from the Asia Cup
– What’s your take on this pic.twitter.com/tD2rnJPl2y
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 22, 2025
यह भी पढ़ें