धर्म की वजह से 43 की उम्र में भी सिंगल है ये एक्ट्रेस, ‘तुम मुस्लिम हो’ कहकर मैचमेकर ने पार्टनर…

‘कुसुम’ और ‘वसुधा’ जैसे शो में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर नौशीन अली सरदार ने हाल ही में अपने संग हुए अजीबोगरीब अनुभव को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि पॉपुलर मैचमेकर सीमा तपारिया ने धर्म की वजह से उनके मैचमेकिंग के रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया था.
मालूम हो सीमा तपारिया मुंबई की एक मैरिज कंसल्टेंट हैं. वो हिट रियलिटी सीरीज इंडियन मैचमेकिंग का चेहरा भी हैं. इसके दरिए वो दुनियाभर के लोगों को अरेंज मैरिज के लिए प्रोत्साहित करती हैं. साथ ही वो हर चीज के बारे में खुलकर बात भी करती हैं.
बहन करना चाहती थी मदद
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में नौशीन अली ने कहा,‘उनसे मेरी बहन ने कॉन्टैक्ट किया था क्योंकि उनका शो काफी हिट था. ये शायद कोविड के दौरान की बात है.‘ मेरी बहन ने कहा था,’यार सही जीवनसाशी ढूंढ़ना नहीं आता तुम्हें. कम से कम हम तुम्हारी मदद तो कर सकते हैं.‘
इस्लाम नहीं मानतीं नौशीन
एक्ट्रेस ने अपनी बहन को कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है अगर कोई पसंद आ गया तो मैं शादी कर लूंगी. नौशीन ने बताया कि मेरी समस्या ये है कि मैं मुसलमान पैदा हुई हूं लेकिन इस्लाम को नहीं मानती. ऐसे में एक्ट्रेस ने साफतौर पर कह दिया था कि उन्हें कैथोलिक, सिख या पंजाबी लड़का पसंद है.
लेकिन सीमा तपारिया की टीम ने ये कहा कि हम आपके लिए कोई मैच नहीं ढूंढ सकते क्योंकि आप मुस्लिम हैं. बता दें नौशीन ईरानी मां और पंजाबी पिता की बेटी हैं. वो एक कैथोलिक समाज और स्कूल में पली-बढ़ी हैं और वो इस्लाम को नहीं मानती हैं.
ये भी पढ़ें:-रवि किशन लाइफस्टाइल: आलीशान घर, महंगी कारें और करोड़ों की नेटवर्थ, भोजपुरी सुपरस्टार के बारे में जानें सब कुछ