Heavy rain in Baran has disrupted life | बारां में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: कई इलाकों…

तेज बारिश के कारण नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है। कई पुलियाओं और रपटों पर भी तेज बहाव देखा जा रहा है।
बारां जिले में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के कारण नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है। कई पुलियाओं और रपटों पर भी तेज बहाव देखा जा रहा है।
.
गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही। शहर के प्रमुख मार्गों जैसे स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा और प्रताप चौक समेत कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। बाजार की कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान हुआ। जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे तक पिछले 24 घंटों में किशनगंज में सबसे ज्यादा 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद मांगरोल में 103 मिमी, अंता में 96 मिमी और बारां में 77 मिमी बारिश हुई। सुबह 7 से दोपहर 12 बजे के बीच बारां में 121 मिमी, किशनगंज में 104 मिमी और अन्य क्षेत्रों में 101 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।