woman body found hanging from a tree in amethi village father alleges murder for dowry
प्रतिरूप फोटो
ANI
पुलिस के मुताबिक भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के ग्राम दौरी निवासी निशा (26) का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। निशा की 2019 में राजकुमार नामक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी।
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पेड़ से लड़का हुआ एक औरत का शव गांव वालों ने देखा। पूरा गांव ये लाश देखकर परेशान हो गया। गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ था। सभी हैरान थे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar Video: मुस्लिम टोपी नहीं पहने नीतीश कुमार! तेज हुई बिहार की सियासत
पुलिस के मुताबिक भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के ग्राम दौरी निवासी निशा (26) का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। निशा की 2019 में राजकुमार नामक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी।
मृतका निशा के पिता शिव नाथ ने भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया।
इसे भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: द कपिल शो के सेट पर कृष्णा-कीकू में हुई तीखी बहस, क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
पिता ने आरोप लगाया कि निशा की हत्या की गयी है। शिव नाथ के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल के लोग निशा को मारते-पीटते थे, जिसकी शिकायत भी पूर्व थाने में की गयी थी।
थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के प्रभारी निरीक्षक तनुज पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
अन्य न्यूज़