मनोरंजन

आवारा कुत्तो पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हुईं रूपाली गांगुली, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘ये बड़ी…

‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के अपने पिछले आदेश में संशोधन करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया हैं. दरअसल शुक्रवार (22 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर किया कि केवल रेबीज या अक्रामक कुत्तो को ही शेल्टर में भेजा जाएगा और आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण होगा. साथ ही उन्हें खिलाने, छोड़ने और गोद लेने के संबंध में भी दिशानिर्देश  जारी किए. वहीं कुत्तों से प्यार करने वाली अभिनेत्री ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से झूमी रूपाली गांगुली
अनुपमा अभिनेत्री ने अपने एक्स हैंडल पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को “बड़ी जीत” बताते हुए लिखा है, “करुणा की एक बड़ी जीत! माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को संशोधित करने और दिल्ली में आवारा कुत्तों की नसबंदी और उन्हें छोड़ने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं. यह कदम न केवल लोगों को रेबीज और ज्यादा पॉपुलेशन के खतरों से बचाता है, बल्कि हमारे बेजुबान साथियों को भी सम्मान के साथ जीने का मौका देता है, सच्ची प्रोग्रेस तब ही होती है जब कमपैशन और सेफ्टी वॉक साथ-साथ चलें.”

 

पहले रूपाली गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की निंदा की थी
इससे पहले रूपाली गांगुली ने दिल्ली-एनसीआर से कभी आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की निंदा की थी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए एक लंबा नोट लिखा था, उन्होंने लिखा था कि कुत्तों को शेल्टर होम में भेजकर हम कोई दया नहीं दिखा रहे हैं, बल्कि उन्हें निर्वासित कर रहे हैं. 

रूपाली ने लिखा था, “हमारी परंपराओं में, कुत्ते भैरव बाबा के मंदिर की रखवाली करते हैं और अमावस्या पर उन्हें आशीर्वाद के लिए भोजन दिया जाता है, वे हमारी गलियों में पले-बढ़े हैं, दुकानों की रखवाली करते हैं, हमारे दरवाज़ों के बाहर इंतज़ार करते हैं, चोरों को भगाते हैं.” अभिनेत्री ने आगे कहा था, “अगर हम उन्हें अभी हटा देते हैं, तो असली ख़तरे आने से पहले ही हम अपने रक्षकों को खो देंगे, जैसे आग लगने से पहले अलार्म बंद कर देना, उन्हें दूर-दराज़ के शेल्टर में भेजना दया नहीं, बल्कि निर्वासन है, आवारा कुत्ते बाहरी नहीं हैंस वे हमारी आस्था, हमारी संस्कृति और हमारी सुरक्षा का हिस्सा हैं. आवारा कुत्ते.”

डॉग्स लवर हैं रूपाली गांगुली
बता दें रूपाली गांगुली डॉग लवर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी डॉग्स के साथ कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं. इन तस्वीरों में वे डॉग्स को खूब प्यार करते दिखती हैं. उन्होंने अपने सीरियल अनुपमा के सेट पर कई आवारा कुत्तों को पनाह दी है और वे उनकी पूरी केयर भी करती हैं. 

 


ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa की लेटेस्ट 10 तस्वीरें: देखकर कहेंगे-ये बड़ी हीरोइनों को भी फेल कर रही है

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button