बिजनेस

OpenAI to launch first India office in Delhi this year | OpenAI इस साल भारत में अपना पहला ऑफिस…

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूजर नंबर्स के हिसाब से भारत OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी OpenAI ने शुक्रवार (22 अगस्त) को कहा कि वह इस साल के आखिरी तक भारत में अपना पहला ऑफिस नई दिल्ली में खोलेगी। कंपनी भारत में अपनी प्रेजेंस को मजबूत करना चाहती है। यूजर नंबर्स के हिसाब से भारत कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

दिल्ली में ऑफिस किस लोकेशन पर खोला जाएगा, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, OpenAI ने भारत में खुद को एक लीगल एंटिटी के रूप में स्थापित कर लिया है और एक डेडिकेटेड लोकल टीम की हायरिंग शुरू कर दी है। यह टीम लोकल पार्टनर्स, सरकारों, बिजनेसेज, डेवलपर्स और एकेडमिक इंस्टीट्यूशन के साथ रिलेशनशिप को मजबूत करेगी।

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा?

ऑल्टमैन ने कहा, ‘भारत में AI के लिए एक्साइटमेंट और अपॉर्चुनिटी का लेवल अविश्वसनीय है। भारत में ग्लोबल AI लीडर बनने के लिए सभी जरूरी तत्व मौजूद हैं। इनमें टेक टैलेंट, वर्ल्ड क्लास डेवलपर इकोसिस्टम और इंडिया एआई मिशन में सरकार का सपोर्ट शामिल है।’

भारत कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट

कंपनी ने कहा कि यूजर्स के लिहाज से अमेरिका के बाद भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। पिछले एक साल में भारत में चैटजीपीटी के वीकली एक्टिव यूजर्स की संख्या चार गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है।

इतना ही नहीं भारत OpenAI डेवलपर के टॉप-5 मार्केट में से एक है। वहीं दुनिया भर में चैटजीपीटी को यूज करने वाले स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा स्टूडेंट भारत के ही हैं।

यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

यूनियन मिनिस्टर फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘OpenAI का भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का फैसला डिजिटल इनोवेशन और एआई अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाता है।

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, AI टैलेंट और एंटरप्राइज स्केल सॉल्यूशन में निवेश के साथ AI-लेड ट्रांसफॉर्मेशन की अगली लहर को आगे बढ़ाने के लिए भारत मजबूत स्थिति में है।’

भारत भर में लोकल बिजनेस और इंस्टीट्यूशन पहले से ही AI-पावर्ड एग्रीकल्चर सर्विसेज, रिक्रूटमेंट और गवर्नेंस टूल जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए OpenAI के टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

OpenAI ने भारत में ChatGPT Go लॉन्च किया: इस मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत ₹399, इसमें GPT-5 सपोर्ट भी मिलेगा

OpenAI ने मंगलवार (19 अगस्त) को भारत में ‘ChatGPT Go’ सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत मंथली 399 रुपए है। कंपनी का कहना है कि यह सब्सक्रिप्शन प्लान स्पेशियली भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button