श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के आरोप पर पूछताछ के बाद…

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रमसिंघे को सितंबर 2023 में एक ब्रिटिश विश्वविद्यालय में अपनी पत्नी के सम्मान में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए लंदन की यात्रा के बारे में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकार ने बताया कि उन्हें कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि विक्रमसिंघे पर देश के संसाधनों का निजी उद्देश्यों के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया गया है.
विक्रमसिंघे को क्यों किया गया गिरफ्तार?
रानिल विक्रमसिंघे 2023 में हवाना से लौटते समय लंदन में रुके थे, जहां उन्होंने जी-77 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. विक्रमसिंघे और उनकी पत्नी मैत्री वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय के एक समारोह में शामिल हुए. विक्रमसिंघे ने कहा था कि उनकी पत्नी ने अपनी यात्रा का खर्च स्वयं उठाया था और इसमें सरकार के पैसे का इस्तेमाल नहीं किया गया था.
पुलिस ने आरोप लगाया कि विक्रमसिंघे ने निजी यात्रा के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया. पुलिस के अनुसार जांच में पाया गया कि रानिल विक्रमसिंघे के बॉडीगार्ड को भी सरकार के खजाने से भुगतान किया गया था. इसी मामले पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए विक्रमसिंघे सीआईडी कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
तीन साल पहले बने थे श्रीलंका के राष्ट्रपति
विक्रमसिंघे ने जुलाई 2022 में गोटाबाया राजपक्षे का कार्यकाल पूरा करने के लिए राष्ट्रपति पद संभाला था. भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर राजपक्षे के खिलाफ पूरे श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिस वजह से राजपक्षे को इस्तीफा देना पड़ा था. विक्रमसिंघे को 2022 में श्रीलंका के अब तक के सबसे बुरे वित्तीय संकट के बाद देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने का श्रेय दिया जाता है, लेकिन सितंबर में वे फिर से चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ें : ‘विदेशी ट्रक ड्राइवर्स के वीजा पर अमेरिका ने लगाई रोक’, जानें ये फैसला भारतीयों के लिए क्यों है बड़ा झटका