राज्य

Paryushan festival of Jain community | जैन समाज का पर्युषण महापर्व: कल्पसूत्र जी की पालकी…

प्रतापगढ़ में जैन समाज पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व मना रहा है। शुक्रवार को शीतलनाथ मंदिर से कल्पसूत्र जी की पालकी निकाली गई। पालकी गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ महल दरवाजा, सदर बाजार, निचला बाजार और लौहार गली होते हुए मंदिर वापस पहुंची।

.

लाभार्थी परिवार के घर कल्पसूत्र जी की पालकी के आगमन पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान जैन समाज के कई लोग मौजूद रहे। पर्युषण महापर्व पर जिनशिशु प्रज्ञा और राजरत्नाश्री सहित 12 ठाणा प्रवचन दे रहे हैं।

श्री खरतरगच्छ श्री संघ की ओर से आयोजित इस पर्व में रोजाना सवेरे 7:15 बजे परमात्मा एवं दादा गुरुदेव का अभिषेक, 7:30 बजे परमात्मा की स्नात्र पूजा, 7:45 बजे दादा गुरुदेव की पूजा, 9:15 बजे अष्टान्हिका प्रवचन और शाम 7 बजे देवसीय प्रतिक्रमण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button