भारत से पंगा लेकर बुरी तरह फंसे ट्रंप, अपने ही लोगों ने जमकर सुनाया, पूर्व NSA ने कहा – चीन से…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति सख्त रवैया अपना लिया है. उन्होंने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. ट्रंप को इसकी वजह से अपने देश में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखने चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन का रवैया बेहद खराब है.
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ के मुताबिक जॉन बोल्टन ने कहा, ”भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब स्थिति में है. यह भारत को चीन और रूस के करीब ला रहा है, जो कि भविष्य में अमेरिका के लिए दिक्कत वाली बात बन सकती है. ट्रंप प्रशासन को भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखने चाहिए.” बोल्टन ने रूस से तेल खरीदने के मामले पर भी भारत को लेकर प्रतिक्रिया दी है.”
बोल्टन ने रूसी तेल के मामले में भारत को ठहराया सही
बोल्टन ने ट्रंप और अमेरिका की दिक्कत का जिक्र करते हुए कहा, ”शिकायत यह है कि भारत ने रूस से खरीदा हुआ कुछ पेट्रोल रिफाइन करके इंटरनेशनल मार्केट में बेच दिया. इस बात पर चर्चा होनी चाहिए, इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं है, लेकिन भारत ने किसी तरह के प्रतिबंध को नहीं तोड़ा है. नियम के मुताबिक कोई भी निर्धारित मूल्य पर या 60 डॉलर प्रति बैरल से कम पर रूसी तेल खरीदकर, उसे कहीं भी बेच सकता है. लिहाजा इसमें भारत की कोई गलती नहीं है, अगर कहीं समस्या है तो वह प्रतिबंध के नियमों में है.”
ट्रंप को भारत से रिश्ते संभालने की जरूरत
बोल्टन ने कहा कि ट्रंप को भारत के साथ रिश्ते को संभालने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ”हमें संबंधों को होने वाले नुकसान पर ध्यान देना चाहिए. यह सोचना चाहिए कि भारत के साथ रिश्ते जल्दी से जल्दी कैसे ठीक हो सकते हैं.” उन्होंने चीन के प्रति नरमी को लेकर भी सवाल उठाया. ट्रंप ने टैरिफ के मामले में चीन को राहत दे दी थी.