राज्य

When the car was stopped at the blockade, he misbehaved with the police | नाकाबंदी में गाड़ी…

जैसलमेर। रामगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में तीनों बदमाश।

रामगढ़ थाना पुलिस ने रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व बदतमीजी करने वाले 3 युवकों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। तीनों युवक महेन्द्र सिंह (30) निवासी मोहनगढ़, जितेन्द्र सिंह निवासी डिग्गा व वीरेंद्र सिंह उर्फ ब

.

पुलिस ने गुजरात नंबर की काले रंग की स्कोर्पियो गगाड़ी को भी एमवी एक्ट में जब्त किया। रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया- तीनों बदमाशों ने नाकाबंदी के दौरान अमर्यादित आचरण किया। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। साथ ही गुजरात नंबर की गाडी की पड़ताल कर रहे है।

नाकाबंदी के दौरान किया पुलिस वालों से दुर्व्यवहार

रामगढ़ थाना SHO ओमप्रकाश ने बताया- रामगढ़ पुलिस द्वारा रामगढ़ बाईपास पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की स्कोर्पियो गुजरात नंबर की जैसलमेर की तरफ से आई। जैसे ही गाड़ी को नाकाबंदी पर रुकवाया तो गाड़ी रुकवाने पर गाडी में सवार तीन युवकों ने पुलिस कर्मियों बदतमीजी की और दुर्व्यवहार किया।

थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों के साथ अमर्यादित आचरण करने पर शांति बनाए रखने के लिए महेन्द्र सिंह पुत्र लाभसिंह निवासी मोहनगढ़, जितेंद्र सिंह पुत्र भूर सिंह निवासी डिग्गा व वीरेंद्र सिंह उर्फ बलवीर सिंह पुत्र दलपतसिंह निवासी सोनू को गिरफ्तार किया गया। तीनों को BNS की धारा 126/170 में गिरफ्तार किया गया। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को एमवी एक्ट में जब्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button