Artists started rehearsal of Ramleela in Hanumangarh | हनुमानगढ़ में कलाकारों ने रामलीला की…

नगर परिषद रंगमंच पर 12 सितंबर से शुरू होने वाली रामलीला की रिहर्सल कलाकारों ने शुरू कर दी है।
हनुमानगढ़ की श्री रामलीला समिति 65वें वर्ष में रामलीला का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन नगर परिषद रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 12 सितंबर को शाम सवा पांच बजे भूमि पूजन और सुंदरकांड पाठ से होगी।
.
रामलीला का मंचन 19 सितंबर से प्रारंभ होगा। यह 3 अक्टूबर तक चलेगा। प्रतिदिन रात सवा आठ बजे मंचन शुरू होगा। दो अक्टूबर को शाम सवा चार बजे दशहरा मैदान में विशेष उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक गणेश राज बंसल मुख्य अतिथि होंगे।
इस वर्ष के आयोजन में लंका दहन का विशेष प्रबंध किया गया है। दशहरा पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। आतिशबाजी का भी विशेष आयोजन रहेगा। कलाकार श्री सनातन धर्म महाविद्यालय धर्मशाला में रिहर्सल कर रहे हैं।
मंचन के दौरान विभिन्न संगठन रोज महाआरती करेंगे। तीन अक्टूबर को रात 11:15 बजे रंगमंच पर विराजित देवी-देवताओं के तिलक से पूजित चांदी के सिक्के का ड्रा कूपन से निकाला जाएगा। भाग्यशाली विजेता को यह सिक्का भेंट किया जाएगा।
इस आयोजन में श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास, नगर परिषद, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन और ज्ञानोदय समिति सहयोगी संस्थाएं हैं।