Chiranjeevi 70th Birthday: चिरंजीवी के बर्थडे पर पवन कल्याण ने लिखी दिल छू लेने वाली…

22 अगस्त यानी आज तेलुगु इंडस्ट्री के चहेते मेगास्टार चिरंजीवी का 70वां जन्मदिन है। इस सुपरस्टार ने भारतीय सिनेमा में इनक्रेडिबल योगदान दिया है और एक ऐसा स्टारडम हासिल किया है जिसका आज भी कई लोग सपना देखते हैं. आज जब अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो उन्हें उनके फैंस के साथी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स भी बर्थडे की शुभकामनाएँ दे रहे हैं. पवन कल्याण से लेकर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने दिल छू लेने वाली पोस्ट कर चिरंजीवी को जन्मदिन की बधाई दी है.
पवन कल्याण ने बड़े भाई चिरंजीवी को बर्थडे किया विश
चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने एक भावुक नोट के साथ मेगास्टार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “एक ऑर्डिनरी इंसान से एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इंडीविजुअल बनन तक, सेल्फ एफर्ट के पर्याय के रूप में उभरे, यूनिवर्सल आइकन, बड़े भाई, पद्म विभूषण श्री चिरंजीवी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पवन कल्याण. “
సాధారణ వ్యక్తి నుండి అసాధారణ వ్యక్తిగా ఎదిగి, స్వయంకృషికి పర్యాయపదంగా నిలిచిన, విశ్వంభరుడు, అన్నయ్య, పద్మవిభూషణ్ శ్రీ @KChiruTweets గారికి జన్మదిన శుభాకాంక్షలు.
– @PawanKalyan#HBDChiranjeevi pic.twitter.com/eiDrfnJz8h
— Deputy CMO, Andhra Pradesh (@APDeputyCMO) August 21, 2025
अल्लू अर्जुन ने भी चिरंजीवी को बर्थडे किया विश
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर चिरंजीवी के साथ एक कैंडिड तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हमारे इकलौते मेगा स्टार चिरंजीवी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
Happy Birthday to our one and only Mega Star Chiranjeevi garu. @KChiruTweets pic.twitter.com/0n9veF0l9X
— Allu Arjun (@alluarjun) August 22, 2025
अदिवी शेष ने चिरंजीवी के बर्थडे पर लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट
अदिवी शेष ने भी चिरंजीवी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए इमोशनल नोट शेयर किया. चिरंजीवी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए, अदिवी ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेगास्टार! “मेजर अभिनेता ने चिरंजीवी से जुड़ी अपनी सबसे प्यारी याद शेयर करते हुए लिखा, “मेरी सबसे प्यारी याद वह है जिस तरह उन्होंने मेजर के दौरान हम पर प्यार बरसाया था, उन्होंने अपने हाथों से हमारा लंच बनाया और लाया! लोगों को एहसास ही नहीं है कि चिरंजीवी कितने उदार हैं, मुझे सिनेमा में आने का मौका मिला. यह जानकर हैरानी होती है कि वह आज भी अपनी आधी उम्र के हीरो से बेहतर एक्टिंग और डांस करते हैं.”
Happy Birthday Megastar! @KChiruTweets
My fondest memory is the way he showered love upon us during Major. He made and brought our lunch with his own two hands! People don’t realize just how Magnanimous Chiranjeevi Garu is. Grateful to have grown up on his cinema. Grateful that… pic.twitter.com/OMhz5Ua5iM
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) August 22, 2025
प्रभुदेवा ने भी चिरंजीवी को दी बधाई
प्रभुदेवा ने चिरंजीवी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी तस्वीरें शेयर की. कोरियोग्राफर ने लिखा, “हमेशा इंस्पायरिंग मेगास्टार चिरंजीवी सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत-बहुत-बहुत शुभकामनाएं सर.”
Wishing the ever inspiring Megastar Chiranjeevi Sir @KChiruTweets a very very very very Happy Happy Happy Birthday Sir
pic.twitter.com/xnVOiBvvuL
— Prabhudheva (@PDdancing) August 22, 2025
चिरंजीवी ने विश्वम्भर की झलक शेयर कर फैंस को दिया तोहफा
इन सबके बीच बता दें कि अपने 70वें जन्मदिन पर, चिरंजीवी ने अपनी अपकमिंग फैंटेसी फिल्म, विश्वम्भर की एक नई झलक शेयर करके अपने फैंस को तोहफ़ा दिया है. 21 अगस्त को जारी की गई एक छोटी क्लिप में, मेगास्टार को एक एक्शन पैक्ड सीन में दिखाया गया है जिसमें विजुअल इफेक्ट्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. शुरुआत में, विश्वम्भर को 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना था, हालांकि, इस नई झलक को जारी करके, निर्माताओं ने कंफर्म किया है कि ये फिल्म 2026 की गर्मियों में रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa की लेटेस्ट 10 तस्वीरें: देखकर कहेंगे-ये बड़ी हीरोइनों को भी फेल कर रही है