मनोरंजन

Chiranjeevi 70th Birthday: चिरंजीवी के बर्थडे पर पवन कल्याण ने लिखी दिल छू लेने वाली…

22 अगस्त यानी आज तेलुगु इंडस्ट्री के चहेते मेगास्टार चिरंजीवी का 70वां जन्मदिन है। इस सुपरस्टार ने भारतीय सिनेमा में इनक्रेडिबल योगदान दिया है और एक ऐसा स्टारडम हासिल किया है जिसका आज भी कई लोग सपना देखते हैं. आज जब अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो उन्हें उनके फैंस के साथी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स भी बर्थडे की शुभकामनाएँ दे रहे हैं. पवन कल्याण से लेकर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने दिल छू लेने वाली पोस्ट कर चिरंजीवी को जन्मदिन की बधाई दी है.

पवन कल्याण ने बड़े भाई चिरंजीवी को बर्थडे किया विश
चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने एक भावुक नोट के साथ मेगास्टार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “एक ऑर्डिनरी इंसान से एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इंडीविजुअल बनन तक, सेल्फ एफर्ट के पर्याय के रूप में उभरे, यूनिवर्सल आइकन, बड़े भाई, पद्म विभूषण श्री चिरंजीवी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पवन कल्याण. “  

 

अल्लू अर्जुन ने भी चिरंजीवी को बर्थडे किया विश
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर चिरंजीवी के साथ एक कैंडिड तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हमारे इकलौते मेगा स्टार चिरंजीवी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”

 

अदिवी शेष ने चिरंजीवी के बर्थडे पर लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट
अदिवी शेष ने भी चिरंजीवी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए इमोशनल नोट शेयर किया. चिरंजीवी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए, अदिवी ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेगास्टार! “मेजर अभिनेता ने चिरंजीवी से जुड़ी अपनी सबसे प्यारी याद शेयर करते हुए लिखा, “मेरी सबसे प्यारी याद वह है जिस तरह उन्होंने मेजर के दौरान हम पर प्यार बरसाया था, उन्होंने अपने हाथों से हमारा लंच बनाया और लाया! लोगों को एहसास ही नहीं है कि चिरंजीवी कितने उदार हैं, मुझे सिनेमा में आने का मौका मिला. यह जानकर हैरानी होती है कि वह आज भी अपनी आधी उम्र के हीरो से बेहतर एक्टिंग और डांस करते हैं.”

 

प्रभुदेवा ने भी चिरंजीवी को दी बधाई
प्रभुदेवा ने चिरंजीवी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी तस्वीरें शेयर की. कोरियोग्राफर ने लिखा, “हमेशा इंस्पायरिंग मेगास्टार चिरंजीवी सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत-बहुत-बहुत शुभकामनाएं सर.”

 

चिरंजीवी ने विश्वम्भर की झलक शेयर कर फैंस को दिया तोहफा
इन सबके बीच बता दें कि अपने 70वें जन्मदिन पर, चिरंजीवी ने अपनी अपकमिंग फैंटेसी फिल्म, विश्वम्भर की एक नई झलक शेयर करके अपने फैंस को तोहफ़ा दिया है. 21 अगस्त को जारी की गई एक छोटी क्लिप में, मेगास्टार को एक एक्शन पैक्ड सीन में दिखाया गया है जिसमें विजुअल इफेक्ट्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. शुरुआत में, विश्वम्भर को 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना था, हालांकि, इस नई झलक को जारी करके, निर्माताओं ने कंफर्म किया है कि ये फिल्म 2026 की गर्मियों में रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa की लेटेस्ट 10 तस्वीरें: देखकर कहेंगे-ये बड़ी हीरोइनों को भी फेल कर रही है



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button