राज्य

Sikar police recovered 421 mobile phones worth Rs 1 crore | सीकर पुलिस ने 1 करोड़ के 421 मोबाइल…

सीकर जिला पुलिस ने 1 करोड़ की कीमत के चोरी व गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं।

सीकर पुलिस ने ‘संपर्क के सेतु’ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चोरी व गुमशुदा हुए 421 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल्स की कीमत 1 करोड़ रुपए है, जिनमें iPhone भी हैं।

.

सीकर एसपी प्रवीण नायक ने बताया- जिले में 26 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक चले इस विशेष अभियान ‘संपर्क के सेतु’ में CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर 421 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल्स की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। बरामद मोबाइल्स को आज (शुक्रवार) को एसपी कार्यालय में उनके मालिकों को सौंप दिया गया।

साइबर सेल व जिला पुलिस की टीम के साथ एसपी प्रवीण नायक जानकारी देते हुए।

एसपी ने बताया- केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से यह अभियान चलाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। साइबर सेल ने पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की सूची के आधार पर गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस किया। इस अभियान में जिले की कोतवाली और उद्योग नगर थाना पुलिस ने सबसे अधिक मोबाइल बरामद किए। एसपी नायक ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें, ताकि डिवाइस को ट्रेस करना आसान हो।

मोबाइल गुम होने पर तुरंत शिकायत जरूरी

एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया- मोबाइल चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई जरूरी है। मोबाइल का IMEI नंबर हमेशा लिखकर रखें और खरीदारी का बिल संभालकर रखें। यह जानकारी शिकायत दर्ज करने में मदद करती है।

एसपी ऑफिस में महिला को गुम हुआ मोबाइल सौंपते हुए एसपी प्रवीण नायक।

इस तरह से CEIR पोर्टल पर दर्ज करें शिकायत

  • मोबाइल गुम होने या चोरी होने की सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। FIR की कॉपी अपने पास रखें।
  • CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। वेबसाइट https://www.ceir.gov.in पर जाएं।
  • Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प चुनें।
  • मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, FIR की कॉपी, पहचान पत्र और मोबाइल खरीद का बिल अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करने पर एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी, जिससे आप शिकायत की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  • टेलीकॉम सेवा प्रदाता को सूचित करें। अपने मोबाइल नंबर के लिए डुप्लिकेट सिम कार्ड लें, क्योंकि CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए यह जरूरी है। ध्यान दें कि नई सिम पर SMS सुविधा 24 घंटे बाद सक्रिय होती है।
  • मोबाइल का IMEI नंबर जानने के लिए *#06# डायल करें या मोबाइल के पैकेजिंग बॉक्स/बिल पर देखें।
  • CEIR पोर्टल पर शिकायत नजदीकी ई-मित्रा पर भी जाकर करवा सकते हैं।

शिकायत से मोबाइल मिलने की संभावना

CEIR पोर्टल दूरसंचार विभाग (DoT) और डिजिटल इंडिया का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की समस्या से निपटने के लिए शुरू किया गया है। यह पोर्टल IMEI नंबर के आधार पर मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक करने में मदद करता है। पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद, जैसे ही चोरी या गुम हुए मोबाइल में नई सिम डाली जाती है, पुलिस को उसकी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद डिवाइस को बरामद कर मालिक को सौंपा जाता है।

एडिशनल एसपी जोधा ने कहा कि मोबाइल चोरी होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करने से न केवल डिवाइस की बरामदगी आसान होती है, बल्कि आपका पर्सनल डेटा और बैंक डिटेल्स भी सुरक्षित रहते हैं। CEIR पोर्टल के जरिए ब्लॉक किए गए मोबाइल का पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर उपयोग नहीं हो सकता। अगर मोबाइल मिल जाता है, तो पोर्टल के माध्यम से इसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है।

जनता में बढ़ा पुलिस पर भरोसा

सीकर पुलिस का यह अभियान न केवल तकनीकी दक्षता का उदाहरण है, बल्कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास का सेतु भी बन रहा है। 421 मोबाइल फोन मालिकों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने के साथ ही पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नागरिकों से अपील है कि वे CEIR पोर्टल का उपयोग करें और मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button