रवि किशन लाइफस्टाइल: आलीशान घर, महंगी कारें और करोड़ों की नेटवर्थ, भोजपुरी सुपरस्टार के बारे…

भोजपुरी हो या बॉलीवुड फिल्में रवि किशन ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. हाल ही में एक्टर को अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया था. लेकिन, यहां तक पहुंचना रवि किशन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने नाम के साथ-साथ दौलत और शोहरत कमाने के लिए कड़ी मेहनत की है. चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं एक्टर ने करियर की शुरुआत कैसे की से लेकर उनकी इनकम तक के बारे में…
करियर की शुरुआत
रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत ‘पीतांबर’ फिल्म से की थी. लेकिन किसी वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. कई बार रवि किशन अपने स्ट्रगल के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि शुरुआत में उनसे काम करवा लिया जाता था, लेकिन पैसे नहीं मिलते थे. क्योंकि मेकर्स कहते थे फिल्मों में काम दे दिया क्या ये कम है?.
भोजपुरी सिनेमा से मिला स्टारडम
हिंदी फिल्मों में जब रवि किशन को कुछ खास सफलता नहीं मिली और काम नहीं मिला तो उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया. उन्होंने ‘सैयां हमार’, ‘गब्बर सिंह’,’ गंगा’, ‘कबल होई गवना हमार’, ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ और ‘बांके बिहारी एमएलए’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरस्टार कहा जाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद रवि किशन ने एक बार फिर बॉलीवुड का रुख किया. एक्टर को पहचान मिली सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में निर्जला के मंगेतर की भूमिका निभाकर.
पॉलिटिकल करियर
रवि किशन के राजनीतिक करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 2014 में पॉलिटिक्स में एंट्री मारी. इसकी शुरुआत उन्होंने कांग्रेस पार्टी से की थी. पहली बार वो जौनपुर से चुनाव लड़े थे और हार गए. उसके बाद 2017 में रवि किशन ने बीजेपी का दामन थामा. उन्होंने 2019 और 2024 में गोरखपुर से चुनाव लड़ा और जीत गए.
रवि किशन नेटवर्थ
रवि किशन एक्टिंग के साथ-साथ सांसद के तौर पर वेतन और बिजनेस वेंचर्स से भी मोटा पैसा कमाते हैं. उन्हें सांसद के रूप में 1 लाख रुपए महीने सैलरी मिलती हैं. इसके साथ ही उन्हें हर महीने 70 हजार रुपये अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए भत्ते के रूप में दिए जाते हैं. वहीं, 60 हजार रुपए उन्हें कर्मचारियों और बाकी के खर्चों के लिए दिए जाते हैं. एक्टर की नेटवर्थ Bhaskar English के अनुसार 43 करोड़ रुपए है.
रवि किशन के पास है 11 घर
रवि किशन के पास एक नहीं बल्कि 11 आलीशान घर है. एक्टर के पास मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फ्लैट है. दूसरा, पुणे के स्काई विमान नगर में फ्लैट है. तीसरा, मुंबई के जागेश्वरी में बंगला है. चौथा, ओशिवारा में फ्लैट है. पांचवा, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में फ्लैट है. इसके अलावा गोरखपुर और जौनपुर में भी आलीशान बंगला है. एक्टर के पास 2.55 करोड़ की पैतृक संपत्ति है.
रवि किशन की फैमिली और पर्सनल लाइफ
रवि किशन ने 1993 में प्रीति शुक्ला संग शादी की थी. इस कपल के चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और तीन बेटियां हैं. एक्टर की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड में ‘सब कुशल मंगल; से डेब्यू कर चुकी हैं. एक्टर की दूसरी बेटी एनसीसी कैडेट थीं जो 2023 में भारतीय सेना में शामिल हो गईं.
रवि किशन की फिटनेस का राज
रवि किशन 56 साल के हैं, लेकिन काफी फिट हैं. एक्टर के फिटनेस का सबसे बड़ा राज है उनका डेडिकेशन. वो रेगुलर वर्कआउट करते हैं और अपनी लाइफस्टाइल को काफी अनुशासित रखते हैं. बता दें एक्टर 7 बजे से पहले डिनर कर लेते हैं. रवि किशन खुद को फिट रखने के लिए पैदल चलते हैं, योगा करते हैं, स्विमिंग करते हैं.
रवि किशन की सोर्स ऑफ इनकम
डीएनए के रिपोर्ट के अनुसार रवि किशन प्रति फिल्म 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं. एक्टिंग के अलावा रवि किशन ब्रांड एंडोर्समेंट और भारत भर में रियल एस्टेट में स्मार्ट निवेश से भी मोटी कमाई करते हैं.
लग्जरी कारों का है कलेक्शन
रवि किशन के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. मर्सिडीज-बेंज, BMW, जैगुआर केपास, स्ट्रीट बॉब, फॉर्चुनर और इनोवा जैसी गाड़ियां एक्टर के काफीले में शामिल है.
रवि किशन की जर्नी से मिलती है ये सीख
रवि किशन की इस जर्नी से ये सीखने को मिलता है कि अगर आपके अंदर कुछ कर जाने का जज्बा है तो कितनी भी परेशानियां लाइफ में क्यों ना आए. एक न एक दिन आप सफल जरूर होते हैं और वो सबकुछ हासिल कर लेते हैं जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होती.
ये भी पढ़ें:-Anupama Twist: प्रार्थना और अंश की शादी में जाएगा पराग, वीडियो कॉल कर वसुंधरा का खून जलाएगी लीला