लाइफस्टाइल

​कॉन्स्टेबल के 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, आज से शुरू हो रही आवेदन प्रोसेस, पढ़ें…

तमिलनाडु के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका आ गया है. तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने बड़ी भर्ती प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है. पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल प्रहरी और फायरमैन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर इस बार 3 हजार से ज्यादा भर्तियां निकली हैं. जिन उम्मीदवारों को लंबे समय से पुलिस या सुरक्षा सेवाओं में जाने का सपना है, उनके लिए यह एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है.

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 तय की गई है. वहीं, जिन उम्मीदवारों से आवेदन में कोई गलती हो जाती है, उन्हें सुधार करने का भी मौका मिलेगा. आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है.

कितने पदों पर निकली भर्ती?

  • पुलिस कांस्टेबल – 2833 पद
  • जेल प्रहरी – 180 पद
  • फायरमैन – 613 पद

कुल – 3665 पद  

यह भी पढ़ें :भारत या पाकिस्तान किस देश के विदेश मंत्री हैं ज्यादा पढ़े-लिखे? जानें किसने कहां से ली है एजुकेशन

आयु​ सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. 

कैसे होगा चयन?

  • लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर में 80 प्रश्न होंगे, जिनके कुल 80 अंक होंगे. दूसरा पेपर में 70 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके कुल 70 अंक होंगे. यानी लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी.
  • PMT में उम्मीदवार की ऊंचाई, वजन और छाती का माप जांचा जाएगा. PET में उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद और अन्य गतिविधियों से गुजरना होगा. अंत में उम्मीदवारों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण में पहुंचेंगे.

​इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 आवेदन शुल्क देना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा.

आवेदन कैसे करें?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button