2 terrorists entered Khatushyam temple! | खाटूश्याम मंदिर में घुसे 2 आतंकवादी !: मंदिर कमेटी…

सीकर के खाटूश्याम मंदिर में आज 2 आतंकवादी घुस गए। इन्होंने मंदिर कमेटी के स्टाफ को बंधक बना लिया। जब इमरजेंसी रिस्पांस टीम को इसकी सूचना मिली। तो टीम ने मंदिर को चारों तरफ से घेरकर दोनों आतंकियों को ढेर किया। इसके साथ ही बंधक स्टाफ को छुड़ाया। टीम को
.
आतंकियों के पास से कई हथियार भी जप्त किए गए हैं।
इस मॉकड्रिल के तहत दो आतंकवादी मंदिर कमेटी ऑफिस में गए। उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ सदस्य विकास को बंधक बना लिया और वहां पर बैठा लिया। ऐसे में चारों तरफ से इमरजेंसी रिस्पांस टीम अंदर पहुंची और फिर वहां दोनों आतंकियों को मार दिया। इसके बाद स्टाफ सदस्य विकास को बाहर निकाला। आतंकियों के पास से कई हथियार भी जप्त किए गए।
यह मॉकड्रिल एक तरह का रिहर्सल होता है। जिससे कि आपातकाल स्थिति में किस तरह बचाव हो,इसकी प्रैक्टिस की जाती है। ऐसे में आज खाटूश्याम मंदिर में यह मॉकड्रिल की गई। बता दें कि मंदिर में हर साल करीब 1 करोड़ से ज्यादा भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां समय-समय पर ऐसे मॉकड्रिल किए जाते हैं। आज मॉकड्रिल के दौरान खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे,इमरजेंसी रिस्पांस टीम के हेड कांस्टेबल मुकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अब देखिए मॉकड्रिल से जुड़े फोटोज
मॉकड्रिल करने वाली टीम और खाटूश्यामजी थाना पुलिस।
बंधक स्टाफ सदस्य विकास को बाहर लाते हुए ERT टीम के सदस्य।
मॉकड्रिल में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।