Dholpur Discom’s action on electricity arrears and theft | बिजली बकाया और चोरी पर धौलपुर…

राजाखेड़ा और धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 200 अवैध जम्पर काटे गए। 40 लाख रुपए बकाया होने पर 10 ट्रांसफॉर्मर हटाए गए।
धौलपुर में डिस्कॉम ने बिजली बकायेदारों और चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक्सईएन विवेक शर्मा के नेतृत्व में राजाखेड़ा और धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 200 अवैध जम्पर काटे गए। 40 लाख रुपए बकाया होने पर 10 ट्रांसफॉर्मर हटाए गए। कार्रवाई के दौरान म
.
पिछले दो महीनों में विभाग ने बिजली चोरी से चल रहे 300 एसी वालों को पकड़ा। इन पर 1.25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। विभाग की सख्त कार्रवाई का सकारात्मक असर दिखा और गर्मियों में 2 हजार नए कनेक्शन के लिए आवेदन आए। इनमें राजाखेड़ा उपखंड में 1100, धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 825 और धौलपुर शहर में 300 से अधिक आवेदन शामिल हैं।
विभाग ने बताया कि एसी का लोड 1.50 से 2.50 किलोवाट होता है। ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता कम लोड स्वीकृत कराकर अधिक बिजली का उपयोग करते हैं। इससे ट्रांसफॉर्मर जलने का खतरा रहता है। यह विभाग को आर्थिक नुकसान के साथ अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी का कारण बनता है।
डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें। जिनके पास कनेक्शन नहीं हैं, वे तुरंत आवेदन करें। कार्रवाई में एईएन आनंद तिवारी, एईएन अनुराग मित्तल, जेईएन विशाल जयशवाल, जेईएन आकाश शिवहरे सहित 35 बिजली कर्मी शामिल रहे।