राज्य

Bhilwara DGGI Tax Evasion Raid Update; Ratnakar Group | Shankarlal Jat | भीलवाड़ा में पूर्व…

कारवाई के दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों में टीम मेंबर और पुलिस टीम पहुंची।

भीलवाड़ा में पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के रिश्तेदार रत्नाकर ग्रुप के मालिक शंकरलाल जाट पर डायरेक्टोरेट जनरल जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने रेड मारी है। यहां DGGI की जयपुर जोनल यूनिट की दूसरे दिन शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी है।

.

अब तक की जांच में रत्नाकर ग्रुप की ओर से 30 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा सामने आया है। इसमें अब 18 करोड़ तुरन्त जमा कराने होंगे। ऐसा नहीं करने पर आरोपी की गिरफ्तारी होगी। इधर टैक्स चोरी की राशि के आज और बढ़ने की संभावना है।

DGGI की टीम ने रत्नाकर ग्रुप के मालिक शंकरलाल जाट के घर पर भी कार्रवाई की है।

फर्जी चालानों के जरिए करोड़ों का घोटाला किया DGGI की जांच में सामने आया कि रत्नाकर ग्रुप ने फर्जी चालानों के द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला कर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया है। इसका टैक्स करीब 75 से 80 करोड़ रुपए बनता है।

बड़े खुलासे होने का अनुमान DGGI की टीम रत्नाकर ग्रुप से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को शक है कि फर्जी बिलिंग का नेटवर्क राजस्थान के कई जिलों में फैला हुआ है। जल्द ही कुछ और कारोबारी भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।

भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप पर DGGI की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।

राजनीतिक गलियारों में मची खलबली अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में पूरे नेटवर्क की डिटेल इन्वेस्टिगेशन की जाएगी और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। भीलवाड़ा के कुछ और व्यापारी और फर्मों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद भीलवाड़ा के सरिया बाजार में चर्चा का माहौल है। कारोबारी इसे जीएसटी विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई मान रहे हैं।

इधर इस कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मचा दी है, क्योंकि रत्नाकर ग्रुप के मालिक शंकरलाल जाट पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के रिश्तेदार हैं। जांच टीम ने जाट परिवार के कई डॉक्युमेंट्स खंगाले हैं और बड़े फाइनेंशियल लेनदेन की जांच कर रही है।

भीलवाड़ा में कार्रवाई से जुड़ी यह खबर भी पढ़े… भीलवाड़ा में मुंबई से हुआ 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन:एनजीओ ने अकाउंट में लिया डोनेशन का अमाउंट, कमीशन लेकर बोगस अकाउंट से एंट्री घुमाई

राजनीतिक पार्टियों को डोनेशन और ब्लैक मनी को विदेश में भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने पर सीबीडीटी के डायरेक्शन पर इनकम टैक्स की टीम ने भीलवाड़ा में बुधवार को तीसरे दिन भी कार्रवाई को अंजाम दिया। एक कांग्रेस नेता ओर एनजीओ अध्यक्ष के यहां करीब 50 करोड़ रुपए मुंबई फिल्म सिटी से ट्रांजैक्शन हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. राजनीतिक चंदे के लिए बनाई पार्टी, 271 करोड़ का लेनदेन:भीलवाड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर छापेमारी, सचिव-कोषाध्यक्ष के भी कार्रवाई

भीलवाड़ा में पॉलिटिकल पार्टी बनाकर राजनीतिक चंदा लेने का खुलासा हुआ है। दो वकील और उनके एक दोस्त ने 3 साल में पार्टी अकाउंट से 271 करोड़ का लेनदेन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. मुंबई-भीलवाड़ा में अकाउंटेंट पिता-पुत्र के ठिकानों पर एक साथ रेड:पॉलिटिकल पार्टी के बोगस ट्रांजैक्शन में मदद करने का अंदेशा, पूछताछ कर रही आयकर विभाग की टीमें

पॉलिटिकल पार्टी बनाकर राजनीतिक चंदा लेने और बोगस ट्रांजैक्शन के मामले में आयकर विभाग ने पिता-पुत्र के ठिकानों पर रेड मारी। टीम पहले बेटे के मुंबई स्थित ऑफिस पर पहुंची। ठीक इसी समय जयपुर और दिल्ली से आई टीमें भीलवाड़ा के अकाउंटेंट के पिता के घर सोमवार दोपहर 1 बजे पहुंची। (पढ़ें पूरी खबर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button