BJP wins Dungarpur Zilla Parishad seat | डूंगरपुर जिला परिषद पीठ सीट पर बीजेपी की जीत: बिहारी…

पंचायतीराज उपचुनाव में जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोट से जीत हासिल की है।
डूंगरपुर में पंचायतीराज उपचुनाव में जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोट से जीत हासिल की है। भाजपा ने बीएपी को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की। वहीं पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 में बीएपी की तेजल ने 35 वोट से जीत दर्ज की।
.
भाजपा के बिहारी पांडोर 762 वोट से जीते पंचायत उपचुनाव को लेकर गुरुवार को 2 जगहों पर मतगणना हुई। जिला परिषद वार्ड 9 पीठ की मतगणना डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में हुई। जबकि पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 की मतगणना सीमलवाड़ा में हुई। सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना 1 घंटे में पूरी हो गई। जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोट से जीत दर्ज की। बिहारी पांडोर को 7325 वोट मिले। भारत आदिवासी पार्टी के मुकेश कुमार 6563 वोट ही हासिल कर सके। इस सीट पर पहले बीएपी का कब्जा था। कांग्रेस के सुरेश भोई 1505 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि नोटा में 357 वोट पड़े।
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने विजयी बिहारी पांडोर को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और शपथ दिलाई। बिहारी पांडोर ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की जीत बताया। उन्होंने बीएपी को लेकर कहा कि क्षेत्र की जनता समझ गई है कि बीएपी समाज को गुमराह कर आई थी। इसके बाद क्षेत्र में विकास के कोई काम नहीं करवा सकी। बीजेपी सरकार में है और क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
तेजल 35 वोट से जीती सीमलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 के उपचुनाव में बीएपी की तेजल ने 35 वोट से जीत हासिल की। तेजल को 1011 वोट मिले, जबकि भाजपा की निर्मला को 976 वोट ही मिले। ये सीट पहले भी बीएपी कब्जे में थी। वहीं कांग्रेस की मनीषा कुमारी डामोर ने 248 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही। नोटा में 19 वोट पड़े।