Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler : परिधि की जासूसी करेगी तुलसी, मिहिर पर डोरे डालेगी…

एकता कपूर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी को मजेदार बनाने के लिए खूब पापड़ बेल रही हैं. हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी शो की रेटिंग बढ़ नहीं रही है. शो में अभी तक देखने को मिला कि तुलसी अपने परिवार के संग मिलकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाती है.
इसी दौरान परिधि के साथ अजय भी शांति निकेतन पहुंचता है. वहीं, परिधि अपने एक्स से बात करती है. वहीं, तुलसी और मिहिर एक पुराने सीन को रीक्रिएट करते हैं. शो में जल्द ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. शो में आप देखेंगे कि पैसे को लेकर तुलसी और मिहिर में बहस होती है.
नॉयना खुद को दिखाएगी तुलसी से बेहतर
इसी बीच नॉयना मिहिर और तुलसी के बीच दरार डालने की पूरी कोशिश करती है. मौका पाते ही नॉयना खुद को तुलसी से बेहतर दिखाने की कोशिश करेगी. हालांकि, मिहिर उसकी बातों को नजरअंदाज कर देता है. एक-एक करके नॉयना पुराने दिनों के बारे में मिहिर को बताती है.
तुलसी को नंदिनी बताएगी परिधि का सच
साथ ही वो ये भी खुलासा करेगी कि आज भी मिहिर को बेहद पसंद करती है. मिहिर को जल्द ही समझ आने वाला है कि नॉयना के इरादे ठीक नहीं हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आएगा जब मिहिर को तुलसी की जगह नॉयना अच्छी लगने लगेगी. इसी बीच तुलसी को नंदिनी बताने वाली है कि परिधि किसी आदमी से मिल रही है.
तुलसी इस बात को सुन हैरान हो जाएगी, साथ ही वो फैसला करेगी कि सच पता लगाकर रहेगी. इस काम में तुलसी की मदद नंदिनी करने वाली है. इसी बीच परिधि ससुराल में चोरी करेगी, इस वजह से काफी हंगामा होगा. तुलसी को जल्द ही पता चलने वाला है कि उसकी बेटी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. उसके बाद वो परिवार के सामने परिधि का पोल खोलने का फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें:-Anupama Twist: प्रार्थना और अंश की शादी में जाएगा पराग, वीडियो कॉल कर वसुंधरा का खून जलाएगी लीला