राज्य

Jaljhulani Ekadashi fair in Charbhuja from 3rd September | चारभुजा के जलझूलनी मेले ड्रोन से…

एकादशी मेले को लेकर चर्चा करते अधिकारी।

राजसमंद के चारभुजा में आगामी 3 सितंबर से तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला आयोजित होगा। मेले की तैयारियों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट एवं कुंभलगढ़ एसडीएम साक्षी पुरी की अध्यक्षता में संबधित विभागों के अधिकारियों, मंदिर के पुजारियों के साथ तैयारी बैठक ली गई।

.

बैठक में बताया गया कि चारभुजा में जलझूलनी के दिन बड़ी मात्रा में गुलाल अबीर ठाकुर की शोभायात्रा के दौरान उड़ाई जाती है। इस दौरान गुलाल की क्वालिटी घटिया न आ जाए जिस पर भी प्रशासन की पूरी नजर रहेगी।

इसके साथ ही मेले में 400 जवान तैनात किए जाएंगे। पुलिस जाब्ता बेवाण मार्ग, डाकोतियों का दरवाजा, दूधतलाई व मंदिर परिसर सहित प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा। वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए बस स्टैंड से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत पर रहेगी सफाई की जिम्मेदारी

वही कस्बे में सफाई व्यवस्था का जिम्मा ग्राम पंचायत को सौपा गया। कस्बे में पेयजल के लिए 11 स्थानों पर पानी के टैंकर लगाए जाएंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा मंदिर चौक, व होली चौक सहित तीन स्थानों पर अस्थाई चिकित्सा टीमें लगाई जाएंगी। मेले के दौरान सीसीटीवी व ड्रोन से विशेष निगरानी रखी जाएगी।

इसके अलावा मोराना बस स्टैंड और शुगर फैक्ट्री बाईपास पर बस पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए दो क्रेन और एम्बुलेंस भी तैनात होंगी।

मंदिर से दूधतलाई तक निकलती शोभायात्रा – मंदिर से दूधतलाई तक ठाकुरजी को सोने की पालकी में विराजित कर शोभायात्रा निकाली जाती है। जो पूरे शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण करते हुए दूध तलाई पहुंचती है। इस दौरान चारभुजा के पुजारी परिवार ठाकुरजी के साथ अस्त्र शस्त्र लेकर चलते है। बैठक में तहसीलदार तोलाराम देवासी, डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह, थानाधिकारी प्रीति रतनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व लक्ष्मण गुर्जर सहित मंदिर पुजारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button