राज्य
Dead body of a youth found in railway station | रेलवे स्टेशन में मिला युवक का शव: हाथों और…

रेलवे स्टेशन की पुरानी नैरोगेज लाइन के पास गुरुवार रात एक युवक का शव मिला।
धौलपुर रेलवे स्टेशन की पुरानी नैरोगेज लाइन के पास गुरुवार रात एक युवक का शव मिला। आरएसी के एक जवान ने रेलवे एफओबी के पास शव देखा और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
.
कोतवाली प्रभारी हरिनारायण मीणा और सीओ मुनेश मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। उसने नेकर और टी-शर्ट पहन रखी थी।
शव की जांच में युवक के दोनों हाथों और गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान मिले। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। कोई भी व्यक्ति घटना का चश्मदीद गवाह नहीं मिला है।