मनोरंजन

15 करोड़ का बजट और ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 28 दिन में कर ली बमफाड़ कमाई, मुनाफा जान उड़ जाएंगे…

इंडियन एनिमेटेड एपिक एक्शन ड्रामा ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में एक महीना पूरा करने वाली है लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. य़हां तक कि कई नई रिलीज फिल्मों के आगे भी ये छप्परफाड़ कमाई क रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 28वें दिन यानी कितना कलेक्शन किया है?

‘महावतार नरसिम्हा’ ने 28वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 की सरप्राइज पैकेज साबित हुई है. रिलीज से पहले जरा भी उम्मीद नहीं थी कि ये एनिमेटेड फिल्म बड़े सितारों की मूवीज को रौंदते हुए नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी और बमफाड़ कमाई करेगी. खैर ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इसी के साथ इसने चार हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. इस बीच फिल्म के कलेकशन की बात करें तो

  • ‘महावतार नरसिम्हा’ ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ कमाए थे.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 73.4 करोड़ की कमाई की थी.
  • वहीं तीसरे हफ्ते में ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 70.2 करोड़ कमाए थे.
  • जबकि 22वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़, 23वें दिन 6.75 करोड़, 24वें दिन 8.15 करोड़, 25वें दिन 2.35 करोड़, 26वें दिन 2.5 करोड़ और 27वें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 28वें दिन 1.50 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 28 दिनों की कुल कमाई अब 218.60 करोड़ रुपये हो गई है.

‘महावतार नरसिम्हा’ बनी बॉलीवुड की नंबर 1 प्रॉफिटेबल फिल्म
केवल 15 करोड़ के बजट में बनी भारतीय एनिमेटेड ड्रामा ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 201.02 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न कमाया है. अगर प्रॉफिट परसेंटेज में कंवर्ट किया जाए तो ROI 1340% होता है. सु फ्रॉम सो के बाद महावतार नरसिम्हा 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. हालांकि ये म़ॉर्डन एरा की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने द केरला स्टोरी, स्त्री 2 और अन्य सभी रिलीज़ को पीछे छोड़ दिया है.

अब तक की टॉप 5 सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बॉलीवुड फिल्में

  • महावतार नरसिम्हा: 1340% से ज्यादा
  • द कश्मीर फाइल्स: 1162%
  • स्त्री 2: 946%
  • उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक: 876%
  • द केरला स्टोरी: 694%

ये भी पढ़ें:-Friday OTT Release: सस्पेंस से लेकर हॉरर तक, शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई ये धमाकेदार सीरीज और फिल्में, वीकेंड पर करें बिंज वॉच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button