Auto drivers demonstrated in Ajmer | अजमेर में ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन: कलेक्ट्रेट पर…

अजमेर ऑटो रिक्शा यूनियन की ओर से शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। यूनियन से जुड़े सभी ऑटो ड्राइवर अग्निशमन विभाग के बाहर इकट्ठा हुए और रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और यहां विरोध किया गया। इस दौरान कई ऑटो चालको और पु
.
विरोध को देखते हुए पुलिस की ओर से बैरिकेट्स लगाकर एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई। बाद में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांगों को जल्द पूरा करने की चेतावनी दी है।
यूनियन से जुड़े सभी ऑटो ड्राइवर अग्निशमन विभाग के बाहर इकट्ठा हुए और रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और यहां विरोध किया गया।
अजमेर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि अजमेर में करीब 4 हजार से ज्यादा ऑटो ड्राइवर है। सभी ऑटो चालकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उदयपुर में निगम सीमा से 20 किलोमीटर रेडियस दिया हुआ है। लेकिन अजमेर में इसकी व्यवस्था नहीं है। जब सरकार एक है तो नियम भी एक होने चाहिए।
अध्यक्ष ने कहा कि अजमेर शहर में फिटनेस सेंटर तक नहीं। निगम सीमा से बाहर किशनगढ़ में फिटनेस सेंटर है। परमिट शहर का तो ड्राइवर किशनगढ़ क्यों जाएगा। अगर कोई बाहर जाता है तो उनका चालान काट देते हैं। हाईवे पर एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है।
अजमेर में करीब 4 हजार से ज्यादा ऑटो ड्राइवर है।
अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से सभी ऑटो चालकों की वर्दी ब्लू कलर की पहनी जाती है। जयपुर में भी 30 हजार ऑटो चलकर ब्लू कलर की वर्दी पहन रहे हैं। लेकिन अजमेर में ऑटो चालकों से भेदभाव हो रहा है। उनकी वर्दी खाकी कर दी गई है। वर्दी को नीली ही रखा जाए। इन सभी मांगों को लेकर विरोध करते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है।