Share Market Today: हफ्ते भर की हरियाली के बाद लाल हुआ शेयर बाजार, 290 अंक फिसला सेंसेक्स;…

Share Market Today: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रूख के बीच हफ्ते भर की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शुक्रवार को सुबह के कारोबारी सत्र की शुरुआत लाल निशान पर की. बीएसई सेंसेक्स 290 अंक या 0.35 परसेंट गिरकर 81,709 पर आ गया. जबकि निफ्टी 50 93 अंक या 0.37 परसेंट फिसलकर 24,990 पर ट्रेड करता नजर आया.
व्यापक बाजार (Broader Market) में मिश्रित रुझान देखने को मिला. जहां निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.06 परसेंट की मामूली बढ़त देखी गई. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 100 में 0.24 परसेंट की गिरावट आई. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक (-0.45 परसेंट), निफ्टी आईटी (-0.27 परसेंट) निचले स्तर पर रहे. एफएमसीजी और मेटल शेयरों में भी गिरावट देखी गई. हालांकि, अधिकतर दूसरे इंडेक्स में मामूली बढ़त देखी गई.
बाजार पर अमेरिकी टैरिफ का असर
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार कहते हैं, बाजार पर अमेरिकी टैरिफ का असर दिखेगा, जिससे पिछले छह दिनों की तेजी पर ब्रेक लगेगा. हालांकि, लार्जकैप शेयर इस वक्त बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, पिछले एक साल में निफ्टी ने 1 परसेंट की बढ़त हासिल की है, जबकि इसी दौरान निफ्टी मिडकैप 150 में 0.35 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 4.7 परसेंट की गिरावट आई है. यह रूझान आगे भी जारी रह सकता है. मिडकैप आईटी फिलहाल लचीला बना हुआ है.
निफ्टी में सबसे अधिक प्रॉफिट कमाने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को शामिल रहे. जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में सबसे अधिक 1.24 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम का स्थान रहा.
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशिया-प्रशांत बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं, जिससे ब्याज दरों में कटौती होने के संकेत मिल सकते हैं. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. डाव जोंस में 0.34 परसेंट की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 0.34 परसेंट और एसएंडपी 500 में 0.4 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.
वहीं, चीन का शंघाई और शेन्जेन इंडेक्स ने क्रमशः 0.63 परसेंट और 1.24 परसेंट की बढ़त हासिल की. जापान का निक्केई 0.01 परसेंट बढ़ा. जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.27 परसेंट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77 परसेंट उछला. गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने दो दिनों की बिकवाली के बाद 1,247 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ अपनी खरीद जारी रखी.
ये भी पढ़ें:
चीन ने फिर कर दिया खेल, फॉक्सकॉन ने भारत से 300 इंजीनियर्स वापस बुलाए; अब आगे क्या?