राज्य

Airforce jawan died by drowning in Damoh waterfall | एयरफोर्स जवान की दमोह झरने में डूबकर मौत:…

एयरफोर्स आगरा यूनिट में तैनात जवान लक्ष्मी ईश्वर प्रसाद की पानी में डूबने से मौत हो गई।

धौलपुर के सरमथुरा में दमोह झरने पर एयरफोर्स आगरा यूनिट में तैनात जवान लक्ष्मी ईश्वर प्रसाद की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दो साथी जवानों पी संदीप और रवि तेजा के साथ छुट्टी पर थे।

.

घटना बुधवार की है, जब तीनों जवान दमोह झरने पर नहाने गए थे। नहाते समय लक्ष्मी ईश्वर गहरे पानी में चले गए। साथी जवानों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस को घटना की सूचना 16 घंटे बाद मिली। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से 24 घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला गया। मृतक तेलंगाना के आलिदाबाद जिले के तारोड़ा निर्मल का रहने वाला था।

परिजनों के धौलपुर नहीं पहुंचने पर एयरफोर्स अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद एयरफोर्स यूनिट के जवान और अधिकारी शव को अपने साथ ले गए। शव को तेलंगाना भेजा जाएगा। साथी जवान पी संदीप ने सरमथुरा पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी है। हालांकि एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button