राज्य

Jaipur painter Gopal Bharti awarded honorary doctorate | जयपुर के चित्रकार गोपाल भारती को मानद…

लीजेंडरी पीस अवार्ड्स काउंसिल (LPAC) की ओर से मानद डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

जयपुर के वरिष्ठ चित्रकार गोपाल भारती को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लीजेंडरी पीस अवार्ड्स काउंसिल (LPAC) की ओर से मानद डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान हाल ही में दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।

.

भारती को दिए गए प्रमाणपत्र में उनकी रचनात्मकता, उपलब्धियों, समाज पर सकारात्मक प्रभाव और कला में नवीन प्रयोगों को सराहा गया। इस कार्यक्रम को भारत सरकार की ओर से अनुमोदित किया गया था और इसमें कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय, नीति आयोग और एमएसएमई मंत्रालय का सहयोग रहा।

भारती को दिए गए प्रमाणपत्र में उनकी रचनात्मकता, उपलब्धियों, समाज पर सकारात्मक प्रभाव और कला में नवीन प्रयोगों को सराहा गया।

कला जगत में गोपाल भारती की गहरी पकड़ और लगातार किए गए नवाचारों ने उन्हें विशिष्ट पहचान दिलाई है। उनकी पेंटिंग्स में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलता है। आयोजकों ने कहा कि यह सम्मान न केवल भारती की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय कला और संस्कृति के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button