PM Modi LIVE | Narendra Modi Bihar Speech Photos Update; Nitish Kumar – Gaya Begusarai Bridge |…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे गयाजी पहुंचेंगे। वे मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में जनसभा करेंगे। यहां 13000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
.
PM बेगूसराय में बने एशिया के दूसरे सबसे चौड़े 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बक्सर थर्मल पावर प्लांट समेत कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा।
PM की सभा में 5 लाख लोगों के जुटने का दावा है। इसे लेकर जिले के सभी स्कूल आज बंद किए गए हैं। गयाजी के बाद PM बेगूसराय के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। यहां वे गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज और गंगा किनारे बने रिवर फ्रंट का निरीक्षण करेंगे।
2025 में PM मोदी का ये छठा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में भागलपुर, अप्रैल में मधुबनी, मई में पटना और काराकाट, जून में सीवान और जुलाई में मोतिहारी आए थे।
PM की सभा में पहुंचे एक स्टूडेंट ने कहा कि, मैं उन्हें पसंद नहीं करता। RJD का फैन हूं। सभा के लिए महिलाएं भूखी-प्यासी पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि बस भेजकर हमें यहां बुलाया गया है।
PM के दौरे को लेकर लालू यादव ने X पर लिखा- ‘प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।’
तेजस्वी यादव ने एक वीडियो X पर डालकर लिखा- ‘ऐ पीएम जी, काहे बोलते है इतना झूठ सुबह शाम जी? गया में आज जुमलों की बारिश करने से पहले ये गाना जरूर सुन लेना, बिहार की जनता के उद्गार हैं आप के लिए।’
बेगूसराय के गंगा पुल से ‘जुड़ेंगी’ 33 सीटें:12,431 करोड़ के प्रोजेक्ट से मगध-मिथिलांचल साधेंगे, इस साल 6वीं बार बिहार में मोदी
PM मोदी के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…