अन्तराष्ट्रीय

ट्रंप के सलाहकार ने भारत के खिलाफ उगला जहर, रूसी तेल को लेकर लगाए गंभीर आरोप

भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते में कड़वाहट घुल चुकी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस मामले को लेकर ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए ट्रंप के फैसले को सही करार दिया है. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक नवारो ने कहा है कि असल में भारत को रूसी तेल की जरूरत ही नहीं है. उन्होंने भारत पर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया.

पीटर नवारो ने कहा कि भारत को असल में तेल की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले भारत रूस से तेल नहीं खरीदता था, लेकिन अब खरीदने लगा है. वह यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध को बढ़ावा दे रहा है.इतना ही नहीं पीटर नवारो ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को सही भी ठहराया है.

नवारो ने भारत को बताया रूस की वॉशिंग मशीन

पीटर नवारो ने भारत के खिलाफ बोलते हुए उसे रूस की वॉशिंग मशीन कह दिया. उन्होंने कहा, फरवरी 2022 से पहले भारत रूसी तेल न के बराबर खरीदता था. वह पहले महज 1 प्रतिशत तेल खरीदता था. अब यह 35 प्रतिशत हो गया है. भारत, क्रेमलिन (रूस) के लिए वॉशिंग मशीन का काम कर रहा है. वह उससे तेल खरीदने के बाद रिफाइन करता है और फिर ज्यादा मुनाफा कमाकर बेचता है.”

ट्रंप का उन्हीं के देश में हुआ विरोध

अहम बात यह भी है कि ट्रंप के टैरिफ का विरोध उन्हीं की पार्टी के नेता कर रहे हैं. दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ को गलत करार दिया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक हेली ने हाल ही में ट्रंप टैरिफ की खामियां गिनाईं. तर्क दिया कि टैरिफ नीति से भारत-अमेरिका के सालों से चले आ रहे मजबूत संबंध प्रभावित होंगे. हेली ने ट्रंप को यह भी सुझाव दिया कि वे भारत के साथ जल्द से जल्द रिश्ते अच्छे कर लें.

ट्रंप ने टैरिफ में चीन को दी राहत

रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह से अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. 25 प्रतिशत लागू किया जा चुका है जबकि 25 प्रतिशत 27 अगस्त से लागू होगा. वहीं ट्रंप ने चीन और पाकिस्तान को काफी राहत दी है. जबकि चीन खुद रूस से तेल खरीदता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button