राष्ट्रीय

India-China Relations: ‘हम चीन के साथ हमेशा से अच्छे संबंध चाहते थे’, बोले पूर्व सेना प्रमुख…

पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (सेवानिवृत्त) ने गुरुवार (21 अगस्त 2025) को कहा कि यह अच्छी बात है कि भारत-चीन संबंधों में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है. ये राजनीतिक, राजनयिक एवं सैन्य स्तर पर पारस्परिक संवाद और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कई पहल की गई हैं.

रिटायर जनरल नरवणे ने देर शाम एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, चीन भी हमारी सद्भावना का उसी प्रकार जवाब देगा.’’ उन्होंने चीन-भारत संबंधों में सुधार के हालिया प्रयासों के बीच यह टिप्पणी की.

भारत और चीन ने ‘‘स्थिर, सहयोगात्मक और दूरगामी’’ संबंधों के लिए कई कदमों की मंगलवार को घोषणा की, जिनमें सीमा पर संयुक्त रूप से शांति बनाए रखना, सीमा व्यापार को फिर से खोलना, निवेश प्रवाह को बढ़ावा देना और सीधी उड़ान संपर्क सेवा जल्द से जल्द बहाल करना शामिल है.

हम चीन के साथ हमेशा से अच्छे संबंध चाहते थे- जनरल नरवणे
रिटायर जनरल नरवणे ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि भारत और चीन के बीच हो रहे बदलाव और बातचीत की वर्तमान गति किसी घटना के कारण हम पर थोपी गई है. हम चीन के साथ हमेशा से अच्छे संबंध चाहते थे.’’ उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि भारत और चीन सीमा विवाद पर चर्चा को लेकर ‘‘आगे बढ़ रहे हैं.’’

पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘यह एक सीमा है, सरहद नहीं और सीमा की तरह, यह बातचीत के लिए खुली है. कुछ हद तक लेन-देन संभव है.’’नरवणे ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि पिछले कुछ हफ्तों में चीन के साथ हमारे संबंध बेहतर हो रहे हैं, राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तरों पर कई पहलों की घोषणा की गई है ताकि आगे बढ़ने के साथ-साथ हमारे संबंध और बेहतर हो सकें.’’

ये भी पढ़ें: Bihar SIR: पाकिस्तानी महिलाओं का बिहार में बन गया फर्जी ID कार्ड, केंद्रीय गृह मंत्रालय की जांच में बड़ा खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button