मनोरंजन

Coolie vs War 2 BO Collection: एक हफ्ते में ‘कुली’ या ‘वॉर 2’ में से कौन निकला आगे? बॉक्स ऑफिस…

रजनीकांत और ऋतिक रोशन दोनों ही सिनेमाघरों पर छाए हुए हैं. 14 अगस्त को उनकी फिल्में कुली और वॉर 2 रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों ने बंपर ओपनिंग की है और कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. कुली और वॉर 2 को लेकर लोगों में बहुत क्रेज था. इन दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए अब एक हफ्ता हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कलेक्शन के मामले में कौन-सी फिल्म किससे आगे निकल गई है.

कुली की बात करें तो इस इंडिया के साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया गया है. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म हर जगह छाई रही थी मगर अब इसकी कमाई में भी गिरावट आने लगी है. फिल्म वो कलेक्शन नहीं कर पा रही है जिसकी उम्मीद थी. ऐसा ही कुछ वॉर 2 के साथ भी हुआ है. वॉर 2 से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फैंस को जितनी उम्मीदें थीं उस पर ये खरी नहीं उतर पाई है. हालांकि कमाई के मामले में वॉर 2 ने भी अच्छा कलेक्शन किया है.

कुली वर्सेज वॉर 2

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत की कुली ने एक हफ्ते में 229.75 करोड़ की कमाई की है. वीकडे में कलेक्शन में एकदम से बहुत ज्यादा गिरावट आई है. सोमवार से फिल्म को रोजाना 10 करोड़ कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं वॉर 2 की बात करें तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म को एक हफ्ते में 204.25 करोड़ की कमाई कर पाए हैं. फिल्म अब जाकर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाई है. वॉर 2 और कुली में एक हफ्ते में कुली आगे निकल गई है.


कलेक्शन में आई गिरावट

खास बात ये है कि दोनों ही बड़े बजट की फिल्मों ने शुरुआत में अच्छी कमाई की है मगर ये स्टेबल नहीं रह पाई हैं. फिल्म की कमाई में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. कुली और वॉर 2 दोनों के लिए बजट पूरा कर पाना मुश्किल लग रहा है.

ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: सस्पेंस से लेकर हॉरर तक, शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई ये धमाकेदार सीरीज और फिल्में, वीकेंड पर करें बिंज वॉच



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button