अन्तराष्ट्रीय

चीन-पाकिस्तान की ‘आयरनक्लैड फ्रैंडशिप’, CPEC 2.0 का ऐलान, जानें क्यों भारत के लिए टेंशन वाली…

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे के बाद पाकिस्तान पहुंचे. उन्होंने गुरुवार (21 अगस्त) को पाक विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात के दौरान औद्योगिक, कृषि और खनन क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई. इशाक डार और वांग यी की इस मुलाकात से पाक और चीन के बीच रिश्त और ज्यादा मजबूत होने के आसार हैं, लेकिन भारत के लिए एक टेंशन वाली बात भी है.

विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि इस्लामाबाद में विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के छठे दौर के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई पहलुओं पर गहन विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा 2.0, व्यापार और आर्थिक संबंध, बहुपक्षीय सहयोग और दोनों देशों की जनता के बीच संबंध शामिल थे.

पाक-चीन की गहरी होती दोस्ती

पाक और चीन की दोस्ती और ज्यादा गहरी हो रही है. एफओ ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-चीन संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.’’ विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी को रेखांकित करते हुए डार और वांग ने इस बात पर सहमति जताई की कि पाकिस्तान-चीन मित्रता क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों की प्रगति और समृद्धि के लिए भी अपरिहार्य है.

उन्होंने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ समन्वय और संचार जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की.

पाकिस्तान को आर्थिक रूप से मजबूत करने में मदद करेगा चीन

मीटिंग के बाद डार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में वांग ने पाकिस्तान की आर्थिक मजबूती को बढ़ाने के लिए समर्थन व्यक्त किया और कहा कि दोनों पक्षों की वर्तमान प्राथमिकता सीपीईसी के उन्नत संस्करण का उच्च गुणवत्ता वाला विकास है. वांग ने कहा कि दोनों देश ग्वादर बंदरगाह के विकास और संचालन में भी संयुक्त रूप से सहयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि चीन आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान के अथक प्रयासों और अपार बलिदानों की सराहना करता है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पाकिस्तान का आतंकवाद-रोधी अभियान अंततः सफल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश आतंकवाद-रोधी और सुरक्षा सहयोग को और मज़बूत करने के लिए भी काम करेंगे.

वांग ने पाकिस्तान में हाल में आई बाढ़ से हुई मौतों और विनाश पर भी संवेदना व्यक्त की और घोषणा की कि उनका देश बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करेगा. डार ने वांग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने आज पारस्परिक हितों के विविध क्षेत्रों पर उपयोगी और ठोस चर्चा की.’

डार ने अफगानिस्तान के साथ तनाव कम करने में चीन की भूमिका को भी स्वीकार किया और बताया कि बुधवार को अफगान के समकक्ष आमिर खान मुत्ताकी के साथ त्रिपक्षीय बैठक हुई. इससे पहले, रणनीतिक वार्ता के लिए विदेश मंत्रालय पहुंचने पर विदेश मंत्री डार ने वांग का गर्मजोशी से स्वागत किया. वांग, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button