लाइफस्टाइल

iPhone 17 Series लॉन्च होने की तारीख आई सामने! कंपनी की चूक से हुआ खुलासा, इस दिन होगा इवेंट

iPhone 17 Series: टेक दिग्गज ऐप्पल जल्द ही अपनी नई आईफोन 17 लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अब कंपनी की एक चूक से इस लाइनअप की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है. दरअसल, कंपनी ने ऐप्पल टीवी ऐप में एक इवेंट इनवाइट पोस्ट किया था. इस पर नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करने की तारीख लिखी हुई थी. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद कंपनी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह पता चल चुका था कि ऐप्पल अगले नए डिवाइस किस डेट को लाने वाली है. 

किस तारीख को लॉन्च होंगे नए आईफोन?

ऐप्पल के इवेंट इनवाइट के अनुसार, कंपनी 9 सितंबर को नई लाइनअप लॉन्च करेगी. आमतौर पर ऐप्पल अगस्त महीने के अंत तक अपने इवेंट का ऐलान करती है. ऐसे में इवेंट की तारीख का खुलासा करना कंपनी की चूक भी हो सकती है या एक सोची-समझी रणनीति भी हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है. 

कंपनी लॉन्च करेगी 4 नए आईफोन

ऐप्पल हर साल सितंबर में अपनी नई सीरीज के आईफोन लॉन्च करती है और टेक जगह को इस लॉन्च इवेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है. अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी पेशकश को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन रिपोर्ट्स और लीक्स से यह पता चल चुका है कि ऐप्पल इस बार चार नए आईफोन पेश करेगी. नई लाइनअप में आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होंगे. आईफोन के साथ इस इवेंट में ऐप्पल वॉच और नेक्स्ट जेन एयरबड्स भी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.

प्लस मॉडल की जगह लेगा आईफोन 17 एयर

ऐप्पल इस बार आईफोन लाइनअप से प्लस मॉडल को हटाकर उसकी जगह आईफोन 17 एयर लॉन्च करेगी. यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा. इसकी कीमत प्लस मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा रह सकती है. ऐसे अनुमान है कि इसे लगभग 94,900 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button