राज्य

Heavy rain in many districts including Udaipur, Jalore, Baran | सवाई माधोपुर, टोंक और कोटा में…

सवाई माधोपुर में भारी बारिश से नेशनल हाईवे 552 पर बोदल पुलिया क्षतिग्रस्त, यातायात बाधित।

राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। सवाई माधोपुर, टोंक और कोटा में गुरुवार से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है। शहर के कई इलाके डूबने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में शुक्रवार को भी 4 जिलों (उदयपुर, डूं

.

सवाई माधोपुर में भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं। पुराने शहर के पल्ली पार इलाके में बरसात का पानी घरों में घुस गया, जिससे लगभग 200-250 घर जलमग्न हो गए हैं। वहीं, नेशनल हाईवे 552 पर स्थित बोदल पुलिया भी तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।

प्रदेश में गुरुवार को 1 से लेकर 5 इंच तक पानी बरसा। जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई। बूंदी में बिजली गिरने का वीडियो सामने आया।

अब देखिए, मौसम जुड़ी PHOTOS…

सवाई के भैरो दरवाजा के पास पूरी रात बारिश से लटिया नाला ओवरफ्लो हो गया। जिससे यहां काला गोरा मंदिर के सामने, गोपालजी मंदिर के आस पास के इलाकों में घरों में पानी भर गया।

सवाई माधोपुर के पुराने शहर में पल्ली पार बरसात से घरों में पानी घुस गया। यहां करीब 200-250 घरों में पानी भर गया है।

बारिश के चलते सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पानी ही पानी नजर आया

पाली के रानी कस्बे में सर्वाधिक 131MM बारिश पिछले 24 घंटों में पाली जिले के रानी कस्बे में सर्वाधिक 131MM बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त, पाली के सोजत में 82MM, सुमेरपुर में 58MM, देसूरी में 97MM, कोटा के दिगोद में 53MM, जालोर के आहोर में 72MM, भाद्राजून में 69MM, जालौर शहर में 85MM, जोधपुर में 54MM, राजसमंद के देलवाड़ा में 67MM, खमनोर में 54MM, चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 75MM, निम्बाहेड़ा में 64MM, बूंदी के केशवारायपाटन में 82MM, बांसवाड़ा में 80MM, प्रतापगढ़ के दलोत में 45MM, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 51MM, सवाई माधोपुर शहर में 49MM, उदयपुर के घासा में 80MM, गोगुंदा में 55MM और डबोक एयरपोर्ट में 76MM बारिश दर्ज की गई। इन जिलों के अलावा जयपुर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, भरतपुर, टोंक, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में भी 1 से 2 इंच तक बारिश हुई है।

अलग-अलग हादसों में 4 की मौत बालोतरा जिले के इंद्राणा गांव में गुरुवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। उदयपुर के गिर्वा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुरुपाल में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी। हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। इनमें से एक की डेडबॉडी मिल गई है। वहीं, बारां में कोटा-शिवपुरी को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे डूब गया है। इसके अलावा भीलवाड़ा, पाली में हालात बिगड़ हैं।

बुधवार शाम को धौलपुर के दमोह झरने में एयरफोर्स का जवान डूब गया था। गुरुवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली। SDRF और गोताखोरों की मदद से जवान की तलाश की जा रही है।

एयरफोर्स का जवान डूबा, साथी भागे धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र स्थित दमोह झरने में बुधवार शाम को एयरफोर्स का एक जवान डूब गया। उसके डूबते ही साथी जवान बिना किसी को सूचना दिए भाग गए। वह और उसके साथी ग्वालियर (MP) से पिकनिक मनाने आए थे। पुलिस को 12 घंटे बाद गुरुवार सुबह 6 बजे हादसे की सूचना मिली। इसके बाद SDRF और गोताखोरों की मदद से जवान की तलाश की जा रही है।

दिन तक जारी रह है सकता है तेज बारिश का दौर मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन अब दक्षिण दिशा से शिफ्ट होकर अपनी नॉर्मल पोजिशन के नजदीक आ गई। शुक्रवार को ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, दतिया (MP), सीधी (MP), रांची (झारखंड) होकर गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया, जो अगले दो दिन और जारी रहने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button