लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi Puja Samagri: गणेश चतुर्थी की पूजा में जरूरी है ये सामग्री, अभी से तैयार कर…

गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) तक चलती है. 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान पूजा पंडाल, मंदिर और घर-घर बप्पा की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआथ 27 अगस्त से हो रही है, जिसका समापन 6 सितंबर 2025 को होगा.

भगवान गणेश की पूजा-उपासना के लिए गणेश चतुर्थी विशेष अवसर होता है. इसे भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी शुरू होने से पहले लोग पूजा-पाठ की तैयारियों में जुट जाते हैं, जिससे कि पूजा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न है. इसी तरह पूजा में काम आने वाली सामग्रियों की सूची भी पहले से ही तैयार कर लेनी चाहिए, ताकि पूजा के दौरान किसी चीज की कमी से पूजा अधूरी न रह जाए.

यदि आप पूजा सामग्री पहले से ही तैयार रखेंगे तो स्थापना और पूजन में कोई विघ्न नहीं आएगी. इनमें से कई चीजें आप गणेश चतुर्थी के पहले भी लाकर रख सकते हैं तो वहीं फूल, माला, पत्तियां और फल-मिठाई पूजा वाले दिन या एक दिन पूर्व भी ला सकते हैं. यहां देखें गणेश पूजा के लिए जरूरी पूजा सामग्रियों की लिस्ट-

गणेश चतुर्थी पूजा सामग्री लिस्ट (Ganesh Pujan Item List)

गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा

पूजा का आसन या लकड़ी की चौकी

चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीला कपड़ा

भगवान के लिए वस्त्र, जनेऊ का जोड़ा,

मिट्टी और पीतल या तांबे का कलश,

नारियल और आम के पत्ते

अक्षत (चावल)

दूर्वा घास, केले के पत्ते, पान के पत्ते

लाल-पीले पुष्प, गेंदे का फूल और माला

धूप, दीपक, रुई, घी, कपूर और माचिस

पान, सुपारी, लौंग, इलायची

रोली, हल्दी, कुमकुम, सुपारी, पंचमेवा, लाल चंदन

प्रसाद के लिए मोदक, लड्डू और फल

पंचामृत के लिए (दूध, दही, शहद, घी और शक्कर)

शुद्ध जल और गंगाजल

शंख और घंटी

आरती की थाली

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q. गणेश चतुर्थी पूजा में सबसे जरूरी सामग्री क्या है?
A. दूर्वा की 21 पत्तियां और मोदक पूजा के लिए जरूरी है, क्योंकि ये बप्पा को प्रिय है.

Q. क्या गणेश पूजा में तुलसी चढ़ा सकते हैं?
A. नहीं, गणेश जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित है.

Q. क्या गणेश उत्सव में 10 दिनों का व्रत रखना होता है?
A. नहीं, आप पूजा के बाद सात्विक भोजन ग्रहण कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.a

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button