राज्य

Know about Radhanagari village today | आज जानें राधानगरी गांव के बारे में: धिलावटी का गांव…

कामां पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत धिलावटी का गांव राधा नगरी अति प्राचीन गांव हैं। मान्यता है कि यह द्वापर कालीन है। राधाजी का गांव बरसाना यहां से दाे किलोमीटर की दूरी है। यहां कभी सघन जंगल हुआ करता था और प्राचीन कुंड था, लेकिन देखरेख के अभाव मे

.

कहा जाता है कि राधाजी यहां सखियों सहित स्नान के लिए आती थीं। धिलावटी में एक प्राचीन शिव मंदिर भी है। यहां स्थित शिवालय में शिवजी और नंदी की प्रतिमा है। शिवलिंग करीब डेढ़ फुट ऊंचा है। मान्यता है कि यह मंदिर द्वापर कालीन है, लेकिन समय के साथ जीर्णशीर्ण हाे गया और कई बार पुनर्निर्माण हुआ। इसलिए इस मंदिर की क्षेत्र में विशेष मान्यता है।

ग्राम पंचायत धिलावटी के गांव राधा नगरी उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित है यहां से बरसाना दो किलोमीटर की दूरी पर है। ब्रज संस्कृति के जानकार आरके गुप्ता बताते हैं कि राधा नगरी गांव का नामकरण राधा रानी के नाम पर पड़ा। बताया जाता है कि द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण गौचारण के समय नंदगांव से चल कर कामां क्षेत्र में आते थे। वहीं राधा रानी बरसाना से चल कर कामां कस्बा के समीप भोजन थाली नामक स्थान

जेजेएम का नहीं मिला पानी, सड़क खराब….

धिलावटी से कुलवाना काे जाने वाला एक मार्ग क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा गौरव पथ का निर्माण नहीं हुआ है। सरपंच प्रतिनिधि किशोर यादव ने बताया कि चार स्कूलों में मरम्मत की जरुरत है। जिसमें कुलवाना गांव के एक स्कूल के दाे कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। इस संबंध में अधिकारियों काे अवगत करा दिया गया है। जल जीवन मिशन का पानी राधा नगरी और कुलवाना में नहीं पहुंचा है। धिलावटी गांव में आधे इलाके में ही पानी की आपूर्ति हाे रही है।

पंचायत का लेखा- जोखा

  • कुल आबादी – 12000
  • जिला मुख्यालय से दूरी- 7 किमी.
  • आवागमन का साधन- टैंपो, बस
  • मुख्य व्यवसाय- कृषि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button