150 bus stops, dividers will be built on 80 feet wide roads, road will be widened by 10.5 m…

शहर में ट्रैफिक जाम की परेशानी काे दूर करने के लिए जेडीए, ट्रैफिक पुलिस शार्ट टर्म प्लान पर काम करेगी। ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (टीसीबी) में ट्रैफिक पुलिस के सड़काें की चौड़ाई, मीडियन, डिवाइडर लगाने के प्रस्ताव काे मंजूरी दी है। इसके अलावा ऐसे इलाके जहा
.
इस प्रस्ताव पर जेसीटीएसएल, परिवहन विभाग, नगर निगम, जेसीटीएसएल, पुलिस उपायुक्त यातायात संयुक्त रूप से सर्वे करेगा और इसके बाद शेल्डर निर्माण किए जाएंगे। इसके अलावा जेसीटीएसएल के 300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 45 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया जाएगा। हीरापुरा बस टर्मिनल काे परिवहन विभाग को हस्तांतरित हाेगा।
एआई से नियंत्रित होने वाले सिग्नल लगेंगे, गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा
अब एआई आधारित नियंत्रित सिग्नल लगाएं जाएंगे। इसके लिए उपायुक्त पुलिस (ट्रैफिक) ने बजट के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। सौंदर्यीकरण के लिए रामबाग चौराहे पर ट्रैफिक पोल इलूमिनेशन का प्रायोगिक परीक्षण किया था। ट्रैफिक पोल इलूमिनेशन के लिए ऑक्टापोल सिग्नल एसएलकट चौराहा, ओटीएस चौराहा, बजाज नगर तिराहा, गणेश मंदिर चौराहा, आरयू, पोलो सर्किल, सोडाला चौराहा, 200 फीट बाईपास, गोपालपुरा चौराहा, रिद्धि चौराहा, धोबीघाट सर्किल पर लगेंगे।
इन सड़काें काे सुधारेंगे
शहर में 80 फीट या इससे अधिक चौड़ाई की सड़कों पर डिवाइडर लगाए जाएंगे। दुर्गापुरा पुलिया से महारानी फार्म, विजय पथ, पटेल मार्ग एवं स्वर्ण पथ, महेश नगर, देवी नगर, किंग्स रोड, शंाति नगर, गोपालपुरा से जनपथ क्रॉसिंग पर डिवाइडर, मीडियन लगेंगे। ओटीएस से आरआईसी झालाना तक 10.5 मीटर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।
यादगार, अजमेरी गेट के मध्यम मीडियन हटेगा यादगार एवं अजमेरी गेट के मध्य मीडियन हटाने का प्रस्ताव रखा गया। इसे लेकर कंसल्टेंट फर्म से सर्वे करवा लिया है। सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में एडीशनल कमिशनर (ट्रैफिक), सचिव जेडीए, डीसीपी ट्रैफिक, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं द्वितीय, निदेशक आयोजना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता – सदस्य सचिव टीसीबी, मुख्य सतर्कता अधिकारी नगर निगम ग्रेटर एवं हेरिटेज, राजस्थान आवासन मण्डल, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, स्मार्टसिटी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, जेएमआरसी, नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज, रीको के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।