Run for Fit Bikaner on 29th August, welcome to connect youth with sports | रन फॉर फिट बीकाणा 29…

बीकानेर | हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन राजस्थान व क्रीड़ा भारती बीकानेर की ओर से 29 अगस्त को होने वाली रन फॉर फिट बीकाणा के पोस्टर का विमोचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ ति
.
फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर हर साल आयोजित किए जाने वाले इस वॉकथॉन की सराहना की और कहा कि यह आयोजन बीकानेर के युवाओं को खेलों से जोड़ने और समाज को नशा मुक्त व स्वस्थ बनाने की दिशा में प्रेरणादायी कदम है। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ , क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष व बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा मौजूद रहे। रन फॉर फिट बीकाणा वॉकथान 29 अगस्त शुक्रवार सुबह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से पब्लिक पार्क तक निकाली जाएगी।