राज्य

Accused of raping a minor arrested in Bundi Rajasthan | बूंदी में नाबालिग से रेप का आरोपी…

बूंदी पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया।

बूंदी पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में की गई।

.

11 अगस्त 2025 को पीड़िता के परिजनों ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया था।

एसपी के निर्देश पर एएसपी उमा शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। वृत्ताधिकारी अरुण कुमार मिश्रा की देखरेख में थाना सदर के एसएचओ रमेश चंद आर्य के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए और कई स्थानों पर दबिश दी। मामला दर्ज होने के 72 घंटे के अंदर पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया। पुलिस की सतर्क निगरानी के बाद आरोपी मानवेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button